भोपाल

श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन

paliwalwani.com
श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन
श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन

भोपाल. गणेशोत्सव की धूम विश्वभर में चरम पर छाई हुई है, ऐसे अवसर पर भोपाल स्थित ऋषिपुरम फेस 2 अवधपुरी श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति के तत्वाधान में कल महाआरती का भव्य आयोजन रखा गया था, जिसमें सभी रहवासियों ने भक्तिभाव पूर्ण होकर उत्साहवर्धक हिस्सा लिया. श्री गणेश जी महाराज के लिए 56 भोग से भी ज्यादा प्रसादी का भोग लगाया गया. समस्त रहवासियों ने अपने-अपने घर से अनेक स्वादिष्ट व्यजंन बनाकर बप्पा को भोग लगाया. महाआरती में महासमिति के सम्मानिय रमन तिवारी , सोहन सिंह, नितेश शर्मा, अतुल नायक एवं ऋषिपुरम फेस 2 से एके भट्टाचार्य, मनोज श्रीवास्तव, अशोक गोयल, अध्यक्ष कमलेश वर्मा, उपाध्यक्ष प्रवित्र कुमार विश्वास, कोषाध्यक्ष योगेश साहू, सहित गणेश उत्सव समिति के सभी युवा साथी राहुल, निखिल, अमन, सूरज, रमेश, पवन, वंश, लोकेश, हार्दिक, मनन, अविनाश, कपिल, अंकित व महिला भजन मंडली के सभी मातृशक्ति बहनों ने खूबसूरत दिये/थालियां सजाकर बड़े धूमधाम से महाआरती की तत्पश्चात अवधपुरी महासमिति के पदाधिकारियों द्वारा रहवासियों का स्वागत सम्मान किया गया. रहवासी समिति द्वारा भी आये हुए अतिथियों का सम्मान किया गया. समिति आप सभी का आभार प्रकट करती है. उक्त जानकारी श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति कोषाध्यक्ष योगेश साहू ने पालीवाल वाणी को दी.

श्री शिव शक्ति गणेश उत्सव समिति द्वारा महाआरती का हुआ भव्य आयोजन

ये खबर भी पढ़े : न्यायाधीश श्री उत्तम कुमार डार्वी की बेंच का ऐतिहासिक फैसला

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News