भोपाल
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी : 9 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ा
sunil paliwal-Anil paliwalभोपाल :
शिवराज सरकार ने चुनावी साल में मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी का आदेश जारी कर दिया है. 3 अगस्त 2023 गुरुवार को कर्मचारियों के DA में 9 फीसदी की वृद्धि की बढ़ोत्तरी का आदेश मंत्रालय से जारी कर दिया गया है. सरकार के इस आदेश के जारी होने के बाद प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है और विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने इसके लिए सरकार का धन्यवाद किया है.
9 फीसदी DA की बढ़ोत्तरी
बता दें कि मध्यप्रदेश में अभी सरकारी कर्मचारियों को 212% महंगाई भत्ता दिया जा रहा है. इसमें 9 फीसदी बढ़ोतरी के बाद अब ये 221 फीसदी हो जाएगा. 6 वें वेतनमान वाले कर्मचारियों को इसका फायदा मिलेगा. 9 फीसदी DA की बढ़ोत्तरी का सरकार का ये आदेश 1 जुलाई 2023 से लागू होगा और बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अगस्त के वेतन के साथ लगकर आएगा. साथ ही 01 जनवरी से 30 जून तक की एरियर की राशि का भुगतान तीन समान किश्तों में क्रमश: माह अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर में किया जाएगा. 1 जनवरी से 30 जून 2023 के बीच रिटायर कर्मचारियों को एरियर की राशि का भुगतान एकमुश्त किया जाएगा.
राज्य सरकार ने उपक्रमों, निगमों, मंडलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं में डीए में 40 फीसदी की बढ़ोतरी
इसी क्रम में वित्त विभाग ने राज्य सरकार ने उपक्रमों, निगमों, मंडलों तथा अनुदान प्राप्त संस्थाओं में राज्य शासन के प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत कर्मचारियों के डीए में भी बढ़ोतरी कर दी है. पांचवें वेतनमान वाले के डीए में 11 फीसदी बढ़ोतरी की गई है. उन्हें अब तक 269 फीसदी डीए दिया जा रहा था, जो कि अब बढ़कर 290 फीसदी हो जाएगा. इसी तरह चतुर्थ वेतनमान पाने वालों के डीए में 40 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
अब उन्हें 1305 फीसदी डीए दिया जाएगा. अब तक उन्हें 1265 फीसदी डीए दिया जा रहा था. ये वेतनमान वालों को भी डीए एक जनवरी 2023 से ही दिया जाएगा. जनवरी से जून तक की अवधि के 6 माह का ऐरियर उन्हें भी तीन समान किस्तों में मिलेगा. ये ऐरियर भी अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में देय होगा. वहीं जुलाई का वेतन जो कि अगस्त में देय है, उसमें में बढ़े हुए डीए के हिसाब से वेतन मिलेगा.