भोपाल
सूदखोरों से परेशान होकर जहर पीने वाले परिवार के तीसरे सदस्य की भी मौत : सोई सरकार की खुली नींद, दिए सूदखोरों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश
Paliwalwaniभोपाल : सूदखोरों से परेशान एक परिवार के पांच सदस्यों ने शुक्रवार को कोल्ड्रिंक में जहर मिलाकर पी लिया था. मां और छोटी बेटी की शुक्रवार को ही मौत हो गई थी, जबकि बड़ी बेटी ने शनिवार को दम तोड़ दिया. पति- पत्नी अभी भी जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं.
सरकार की खुली नींद, सीएम ने दिए सूदखोरों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश : इस बीच इस दर्दनाक घटना के बाद प्रदेश सरकार की नींद खुली. सीएम शिवराज ने आपात बैठक बुलाकर अवैध रूप से सूदखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने सूदखोरों से प्रताड़ित परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर दुःख जताते हुए कहा कि यह घटना हृदय विदारक और असहनीय है. सीएम शिवराज ने कहा कि सूदखोरों की गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने साहूकारी अधिनियम के प्रावधानों का भी जायजा लिया और उनमें बदलावों को लेकर चर्चा की.
जहर पीने से पहले लिखा सुसाइड नोट : सूदखोरों से प्रताड़ित जोशी परिवार के पांचों सदस्यों ने खुद जहर पीने के साथ अपने दो कुत्तों को भी जहर दे दिया था. इसके पहले सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा कि वे जीना चाहते हैं पर सूदखोर जीने नहीं दे रहे. बताया जाता है कि जोशी परिवार ने करीब 10 दिन पूर्व पुलिस से भी सूदखोरों द्वारा प्रताड़ित किए जाने को लेकर शिकायत की थी पर भोपाल पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया. परिवार के तीन सदस्यों की मौत के बाद पुलिस ने सूदखोरों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया है. पुलिस अगर तत्पर्रता से कार्यवाही करती तो शायद एक परिवार तबाह होने से बच जाता. सीएम साहब आपके अपने प्यादे पुलिस अफसरों पर कब कार्यवाही करोगें या फिर छोटे-छोटे काम की वाही-वाही ही लूटने का माजमा बनाएं रखोगे.