भोपाल

कोरोना अपडेट : होली मनाने पर लग सकती है रोक...! 1 अप्रैल से 8 वीं तक स्कुल खुलना संभव नहीं...सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन

Pulkit Purohit-Ayush Paliwal
कोरोना अपडेट : होली मनाने पर लग सकती है रोक...! 1 अप्रैल से 8 वीं तक स्कुल खुलना संभव नहीं...सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन
कोरोना अपडेट : होली मनाने पर लग सकती है रोक...! 1 अप्रैल से 8 वीं तक स्कुल खुलना संभव नहीं...सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल, इंदौर में कोरोना विस्फोट और कई शहरों में कोरोना वायरस की खतरनाक रफ्तार के बाद अब एक अप्रैल 2021 ‌से पहलीं से आठवीं तक के स्कूल नहीं खुलने के संकेत साफ दिखाई दे रहे है, ‌इस बात‌‌ की जानकारी खुद मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने देते हुए कहा कि ऐसे हालत में स्कूल नहीं खोले जा सकते हैं।  मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग पर जोर देते हुए कहा कि वह सभी दुकानदारों से अपील कर रहे हैं कि अपने दुकान के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए चॉक से गोले बनाएं और वह खुद भी गोले बनाने के लिए निकलेंगे और लोगों को मास्क लगाने और सोशल ‌डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए संकल्प दिलाएंगे। आज मुख्यमंत्री ने संकेत दिए कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सरकार कुछ और सख्त कदम उठा सकती है।

● 22 मार्च को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि होली को लेकर 22 मार्च को क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में फैसला किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने 8वीं तक के स्कूल 1 अप्रैल 2021 से नहीं खुलने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोना केस बढ़ रहे हैं, उससे नहीं लगता कि छोटे बच्चों के लिए स्कूल खोले जा सकते हैं। इसे लेकर भी जल्द बैठक की जाएगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन को लेकर भी एक बार फिर बैठक की जाएगी।

● संकल्प अभियान से खत्म होगा कोरोना

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानने कहा है, प्रदेश के अन्य शहरों की तुलना में इंदौर, भोपाल और जबलपुर में पिछले माह की तुलना में ज्यादा केस आ रहे हैं। 23 मार्च को संकल्प अभियान होगा। इस दिन प्रदेश में सुबह 11 और शाम 7 बजे सायरन बजेगा। आमजन 2 मिनट का संकल्प लेंगे, जिसमें मास्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना शामिल है। बता दें कि 29 मार्च को होली है, जबकि 28 मार्च रविवार को मुस्लिमों का त्योहार शब-ए- बारात है। इसके अलावा अप्रैल माह में रंगपंचमी और रमजान का महीना शुरू होगा।

● सीएम का नारा- ‘मेरी होली...मेरे घर’

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मेरी होली...मेरे घर’ के नारे को त्योहार पर दिनचर्या में उतारा जाएगा। इससे पहले, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण सिंह ने ‘माझा परिवार-माझा होली’ का नारा दिया था। सीएम ने कहा कि त्यौहार पारिवारिक स्तर पर सावधानियों के साथ मनाए जाएं। संक्रमण को रोकना हम सभी के हाथ में हैं।

● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News