भोपाल
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल खुरई में हत्या के पीड़ित परिवार से मिलेंगे
Paliwalwaniभोपाल :
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव तथा प्रदेश के सह प्रभारी श्री सी पी मित्तल जी आज सोमवार 28 अगस्त 2023 को सुबह 10 बजे खुरई पहुचेंगे. प्रदेश कांग्रेस के सागर जिला प्रभारी श्री अवनीश भार्गव के अनुसार वे खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बरोदिया नोनागिर में बीजेपी के दबंगों द्वारा पीट- पीट कर मारे गए, युवक स्व. श्री नितिन अहिरवार के परिजनों से मिलने जाएगे.
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक ने पालीवाल वाणी को बताया कि सागर जिले के खुरई में हुए जघन्य हत्याकांड को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खरगे के निर्देश पर यहां पहुंच रहे. राष्ट्रीय सचिव श्री सीपी मित्तल पीड़ित परिवार से मिलकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से अपनी संवेदनाएं व्यक्त करेंगे. वे घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी तथा इसमें सरकार, प्रशासन व बीजेपी की भूमिका का परीक्षण कर राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत कराएंगे. जिसके आधार पर पीड़ितों को मदद व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पार्टी की भूमिका का निर्धारण किया जाएगा.