भोपाल

‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात : आवेदन फॉर्म शिविर लगा कर भरे जाएंगे

Anil Bagora
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात : आवेदन फॉर्म शिविर लगा कर भरे जाएंगे
‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को दी बड़ी सौगात : आवेदन फॉर्म शिविर लगा कर भरे जाएंगे

भोपाल : 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने रविवार से महिलाओं के लिए ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना लागू की है. यह योजना मुख्य रूप से विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता महिलाओं के लिए शुरू की गई है. इस योजना में सरकार इन महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपये देगी. इसके आवेदन पत्र ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे. इस योजना से प्रदेश की हजारों महिलाओं को जीवन चलाने में मदद मिलेगी. इस योजना की ग्राम स्तर तक तारीफ हो रही है.

‘मुख्यमंत्री लाडली बहना’ योजना के बारे में सरकार का कहना है कि इससे मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण का नया अध्याय शुरू हो रहा है. लाड़ली लक्ष्मी योजना के बाद लाडली बहना योजना सरकार की महत्वकांक्षी योजना है. इसमें प्रदेश सरकार महिलाओं के खातों में हर महीने की 10 तारीख को एक हजार रुपये डालेगी. जानकारी के मुताबिक, इस योजना को खासतौर पर विवाहिता, विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्ता बहनों को ध्यान में रखकर लागू किया गया है.

ये महिलाएं ले सकेंगी योजना का लाभ

इस योजना का लाभ वे महिलाएं ले सकेगी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं होगी. आर्थिक बल, समृद्धता और सशक्तिकरण के साथ-साथ इस योजना की मदद से महिलाएं बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार कर सकेंगी. सरकार के मुताबिक, इस योजना के आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत, वार्ड और आंगनवाड़ी केंद्रों में शिविर लगा कर भरे जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News