भोपाल

BHOPAL CRIME : सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर की युवक की हत्या

Paliwalwani
BHOPAL CRIME : सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर की युवक की हत्या
BHOPAL CRIME : सोशल मीडिया पर कमेंट को लेकर की युवक की हत्या

भोपाल । भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में युवक ने गुंडों के साथ मिलकर छात्र की हत्या कर दी। छात्र के गले में चाकू से दो वार किए गए। वारदात गुरुवार रात करीब 10:30 बजे की है। दोनों गणेश प्रतिमा लेकर आ रहे थे। आरोपी ने पहले छात्र को गले लगाया, साथ में डांस किया और फिर चाकू मार दिया। बताया जा रहा है कि एक साल पहले छात्र ने आरोपी की महिला मित्र के फोटो पर कमेंट कर दिया था। इसी का गुस्सा आरोपी ने निकाला है। आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

अशोका गार्डन पुलिस के अनुसार, आयुष चौहान (18) न्यू अशोका गार्डन में रहता था। इसी साल उसने 12वीं पास की थी। पिता सिंचाई विभाग में पदस्थ हैं। आयुष का सालभर पहले इलाके के ही रहने वाले कुणाल रावत से सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ मैसेज पर लाइक करने और शेयर करने को लेकर विवाद हुआ था। इसी बात पर दोनों के बीच हाथपाई भी हुई थी। कुछ लोगों के हस्तक्षेप के बाद समझौता हो गया था।

पहले गले मिले फिर डांस भी किया

गुरुवार रात करीब 10:30 बजे आयुष बाबा चौराहे से परिहार चौराहे की तरफ दोस्तों के साथ गणेशजी की प्रतिमा लेकर आ रहा था। इसी बीच रोहित कवाड़ी, कुणाल समेत उसके दोस्त भी गणेश प्रतिमा के साथ बाबा चौराहे की तरफ जा रहे थे। एक जगह पर दोनों गुट मिल गए। सभी लोग साथ मिलकर डांस करने लगे। आयुष और कुणाल भी गले मिले। दोनों ने साथ में डांस भी किया।

कहासुनी के बाद मार दिया चाकू

इसी बीच दोनों के बीच पुरानी बात को लेकर कहासुनी हो गई तो कुणाल ने आयुष पर चाकू से हमला कर दिया। इस दौरान बृजेश शर्मा, मयूर डैनी, रोहित कबाड़ी ने आयुष के गले, पीठ पर चाकू से हमला किया। पुलिस का मानना है कि आरोपी पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर निकले होंगे। हमले में आयुष की मौके पर मौत हो गई। रोहित कबाड़ी इलाके का निगरानीशुदा बदमाश है। उसके खिलाफ करीब 16 केस दर्ज हैं। वहीं, बृजेश शर्मा पर 6 केस हैं।

चीखता रहा बचा लो, नहीं मिला इलाज

आयुष के परिजनों ने बताया कि चाकू लगने के बाद आयुष होश में था। उसे अशोका गार्डन सब्जी मंडी के पास निजी अस्पताल लेकर गए। जहां, हालत गंभीर बताकर डाॅक्टरों ने इलाज करने से मना कर दिया। फिर परिजन उसे प्रभात चौराहे के पास दूसरी निजी अस्पताल में उसे लेकर पहुंचे। वहां भी डॉक्टरों ने मना कर दिया। करीब एक घंटे बाद हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां डॉक्टरों ने आयुष को मृत घोषित कर दिया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News