भोपाल

मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 71.16% मतदान : कई सीटो पर जमकर हंगामा

Paliwalwani
मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 71.16% मतदान : कई सीटो पर जमकर हंगामा
मध्य प्रदेश में पांच बजे तक 71.16% मतदान : कई सीटो पर जमकर हंगामा

ऐसी रही मध्यप्रदेश में मतदान की चाल : शाम पांच बजे तक जबलपुर जिले में लगभग 66.24 प्रतिशत मतदान

मध्य प्रदेश में शाम पांच बजे तक 71.16% लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा वोटिंग आगर मालवा जिले में हुई। यहां शाम पांच बजे तक 82 फीसदी वोटिंग रिकॉर्ड की गई।

मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट के दो पोलिंग बूथों पर हंगामा

मध्य प्रदेश में मतदान जारी है. इस बीच आज मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट के दो पोलिंग बूथों पर हंगामा हुआ है. यहां मतदाताओं को रोकने-टोकने को लेकर दो पक्षों में भिड़ंत हो गई है. इसके बाद वहां जमकर पथराव हुआ. जिसके बाद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा. इस पूरी घटना के बाद एहतियातन पुलिस ने प्रत्याशियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्रवाई की है. यहां से बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी के प्रत्याशियों को हिरासत में लिया गया है. इन सबों को पुलिस लाइन में रखा गया है.

 

इंदौर जिले में शाम 5 बजे तक 66.27% मतदान...

बड़ी ख़बर... : इंदौर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि  शाम छह बजे तक मतदान केन्द्र पहुँचने वाले सभी मतदाताओं को मतदान का सहज रूप से अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्हें टोकन प्रदान किए जा रहे हैं ताकि वे सुविधापूर्ण ढंग से मतदान कर सकें।  कतारबद्ध मतदाता इस संबंध में निश्चिंत रहें।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता की लात घूसो से जमकर पिटाई 

जिले के अयोध्या कहे जाने वाली विधानसभा क्रमांक 4 में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। यहां बीजेपी प्रत्याशी मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य गौड़ और कांग्रेस समर्थक विलियम संदवाने के बीच जमकर मारपीट हो गई। पिटाई के बाद कांग्रेस के साथ वाल्मीकि समाज के लोग जूनी इंदौर थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया।

पुलिस थाने के सामने ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता की लात घूसो से जमकर पिटाई कर दी। वहीं बढ़ते हंगामे और भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी। हालांकि मामले में पुलिस शिकायत दर्ज करने की बात कह रही है। वहीं कांग्रेसियों द्वारा पुलिस पर भारतीय जनता पार्टी के दबाव में काम करने का आरोप लगाया जा रहा है।

* पाटन - 71.20 प्रतिशत

* बरगी -  72.46 प्रतिशत

* जबलपुर पूर्व - 53.65 प्रतिशत

* जबलपुर उत्तर - 68.40 प्रतिशत

* जबलपुर केंट - 52.20 प्रतिशत

* जबलपुर पश्चिम - 60.40 प्रतिशत

* पनागर - 72.46 प्रतिशत

* सिहोरा - 75.80 प्रतिशत

शहडोल जिले में पांच बजे तक 75.71% हुआ मतदान

जैतपुर सीट पर 77.76 %, ब्योहारी सीट पर 72.54 % और जयसिंहनगर सीट पर 77.19 % वोट पड़े।

दमोह जिले में कुल 73.83 फीसदी पड़े वोट

जबेरा सीट पर 78.50%

दमोह सीट पर 70.98%

पथरिया सीट पर 72.61%

हटा सीट पर 73.31%

सीहोर जिले की चारों विधानसभा सीटों पर हुआ 71.57% कुल मतदान

सीहोर सीट पर 70.20%

आष्टा सीट पर 72.06%

इछावर सीट पर 72.66%

बुधनी सीट पर 71.28%

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News