भोपाल
मध्यप्रदेश के शहरों में बनेंगे 10 लाख पीएम आवास : कोई भी बिना मकान के नहीं रहेगा
paliwalwaniभोपाल. मध्यप्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में पीएम आवास के तहत साढ़े 3 लाख से अधिक मकानों के निर्माण के बाद अब शहरी क्षेत्रों में आवासहीनों के लिए पीएम आवास के तहत 10 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा।
इन आवासों का लाभ उन लोगों को दिया जाएगा, जिन्हें किसी कारण से अब तक आवास योजना का लाभ प्राप्त नहीं हुआ है। इस योजना में मजदूरों, कारीगरों सफाई कर्मी और झुग्गी बस्ती में रहने वाले परिवारों के साथ ही गरीबों को भी शामिल किया जाएगा। योजना के तहत लोगों को ब्याज पर सब्सिडी भी दी जाएगी। सब्सिडी के लिए सरकार द्वारा 3900 करोड़ रु. की राशि मंजूर की गई है।