ऑटो - टेक

WhatsApp, Instagram, Facebook Down: ठप हुआ व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल, META ने बताया

Pushplata
WhatsApp, Instagram, Facebook Down: ठप हुआ व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल, META ने बताया
WhatsApp, Instagram, Facebook Down: ठप हुआ व्हाट्सऐप-इंस्टाग्राम, हजारों यूजर्स नहीं कर पा रहे इस्तेमाल, META ने बताया

WhatsApp, Instagram, Facebook Down: दुनिया के सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग ऐप(WatsApp) यूजर्स को सर्विसेज इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है। जानकारी के मुताबिक, देशभर में बहुत सारे यूजर्स व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम यूज नहीं कर पा रह। फिलहाल(Meta) की तरफ से इस बारे में आधिकारिक बयान आ गया है। व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ठप होने की शिकायतें यूजर्स सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर कर रहे हैं।

गौर करने वाली बात है कि कई सारे यूजर्स ने रात करीब 11.30 बजे के आसपास ही व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम ना चलने की शिकायत की थी। इसके बाद मेटा ने कुछ समय बाद इस खामी के बारे में X(Twitter) पर पोस्ट किया।

मेटा ने कहा कि हमें यह जानकारी है कि कुछ यूजर्स टेक्निकल खामी के चलते हमारे ऐप्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। हम चीजों को वापस ठीक करने के लिए जितनी जल्दी संभव हो सके, कोशिश कर रहे हैं। असुविधा के लिए हमें खेद है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News