ऑटो - टेक

अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 : नए फीचर्स और दमदार लुक के साथ बाजार में उतरेगी नई Mahindra Scorpio, नही याद आएगी पुराने वाली

Paliwalwani
अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 : नए फीचर्स और दमदार लुक के साथ बाजार में उतरेगी नई Mahindra Scorpio, नही याद आएगी पुराने वाली
अपकमिंग महिंद्रा स्कॉर्पियो 2022 : नए फीचर्स और दमदार लुक के साथ बाजार में उतरेगी नई Mahindra Scorpio, नही याद आएगी पुराने वाली

अपकमिंग Scorpio में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।

महिंद्रा एक्सयूवी 700, दिग्गज स्वदेशी कार निर्माता महिंद्रा द्वारा कुछ समय पहले लॉन्च की गई SUV को भारत में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और इस कार के सभी वेरिएंट खरीदारों के बीच काफी मांग में हैं। अब कंपनी अपनी एक और लोकप्रिय कार महिंद्रा स्कॉर्पियो का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है।

यह कहानी क्यों मायने रखती है?

नई 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की टेस्टिंग काफी समय से चल रही है और इससे पहले भी देश में इसकी जासूसी की जा चुकी है। उम्मीद की जा रही है कि इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ-साथ बाहर और अंदर भी होंगे। SUV का मुकाबला Hyundai CRETA, Kia Carens और Tata Harrier से होगा।

एसयूवी में होगा महिंद्रा का नया लोगो

2022 Mahindra Scorpio में उभरे हुए मस्कुलर बोनट, नए महिंद्रा लोगो के साथ एक बड़ा क्रोम ग्रिल और डीआरएल के साथ ट्विन-पॉड एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप होंगे। साइड में, SUV में साइड स्टेप्स, रूफ रेल्स, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील्स और ORVMs मिलेंगे। इसमें एक स्पॉयलर, एक शार्क फिन एंटीना, एक हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप और पीछे की तरफ एलईडी टेललाइट्स भी मिलेंगे।

परीक्षण के दौरान देखा गया

नई स्कॉर्पियो को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टीमबीएचपी फोरम ने इस कार के बारे में कुछ नई जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, नई महिंद्रा पहले से ज्यादा हल्की, ज्यादा सुरक्षित और फीचर लोडेड होगी।

नए नाम से बाजार में हो सकती है एंट्री

कंपनी इस कार के नए मॉडल को नए नाम के साथ बाजार में उतार सकती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, नई Scorpio का मॉडल लाइनअप एक नए नाम ‘महिंद्रा स्कॉर्पियो स्टिंग’ या ‘महिंद्रा स्कॉर्पियोएन’ के साथ बाजार में उतर सकता है, जहां इसके ज्यादा पावरफुल वेरिएंट को ‘महिंद्रा स्कॉर्पियोएन’ नाम दिया जा सकता है और आपको बता दें। कि इस बारे में अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अपकमिंग स्कॉर्पियो में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन मिलेगा, जो 155bhp की पावर और 360Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं, इसमें 2.0 लीटर का 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन भी देखने को मिलेगा, जो 150bhp की पावर और 300Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। अपकमिंग 2022 Mahindra Scorpio को 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। खबर यह भी है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को रियर व्हील ड्राइव (आरडब्ल्यूडी) के साथ-साथ ऑल व्हील ड्राइव (एडब्ल्यूडी) विकल्प में पेश किया जा सकता है।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News