ऑटो - टेक

टू व्हीलर सेक्टर : मात्र 50 हजार के बजट में जैसे कई हाइटेक फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Paliwalwani
टू व्हीलर सेक्टर : मात्र 50 हजार के बजट में जैसे कई हाइटेक फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
टू व्हीलर सेक्टर : मात्र 50 हजार के बजट में जैसे कई हाइटेक फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

टू व्हीलर सेक्टर में हाल के वर्षों में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की मांग में तेजी से बढ़ोतरी हुई है जिसके चलते अब इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की एक लंबी रेंज मार्केट में मौजूद है। बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की इस बड़ी रेंज में आपको कम बजट में आने वाले स्कूटर से लेकर हाई रेंज और हाइटेक फीचर्स वाले स्कूटर आसानी से मिल जाते हैं।

अगर आप कम से कम बजट में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर तलाश रहे हैं तो यहां जान सकते हैं उस स्कूटर की डिटेल जो 50 हजार के बजट में आकर देता है स्टाइलिश डिजाइन के साथ लंबी रेंज।

यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी Ujaas Energy के इलेक्ट्रिक स्कूटर Ujaas eSpa Li 60V के बारे में जो अपनी कंपनी का एक स्टाइलिश और सस्ता स्कूटर है।

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 25Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने 250 वाट की इलेक्ट्रिक हब मोटर को जोड़ा है। इस बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 75 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम पर आधारित है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एलईडी टेल लाइट, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, व्हील लॉकिंग मैकेनिज्म, फाइंड माय स्कूटर, डिजिटल क्लॉक, पास स्विच, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News