ऑटो - टेक

रॉकेट की स्पीड से बिकी यह सस्ती Car, बन गई नंबर-1

Paliwalwani
रॉकेट की स्पीड से बिकी यह सस्ती Car, बन गई नंबर-1
रॉकेट की स्पीड से बिकी यह सस्ती Car, बन गई नंबर-1

जनवरी 2023 में कारों की शानदार बिक्री देखने को मिली है. टॉप 10 कारों की लिस्ट में सालाना और मासिक, दोनों आधार पर बढ़ोतरी हुई है. टॉप 10 में से 7 गाड़ियां अकेले मारुति सुजुकी ने की रही हैं. जहां मारुति बलेनो दिसंबर महीने में सबसे ऊपर थी, वह जनवरी में लुढ़ककर चौथे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Tata Nexon इस बार पांचवें नंबर पर है. मारुति की ही एक सस्ती कार ने सबको पछाड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है. यह कोई और नहीं बल्कि मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) है. 

सस्ती कार ने सबको पछाड़ा

जनवरी 2023 में Maruti Alto नंबर वन कार रही है. इसकी 21,411 यूनिट्स की बिक्री हुई है, जो जनवरी 2022 में बेची गई 12,342 यूनिट्स की तुलना में 73.48 प्रतिशत अधिक है. आपको बता दें कि कंपनी भारत में ऑल्टो के दो मॉडल्स- Maruti Alto 800 और Maruti Alto K10 बेचती है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.53 लाख रुपये से शुरू होती है और ऑल्टो K10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

मारुति सुजुकी ने हाल ही में ऑल्टो ब्लैक एडिशन पेश किया है. वहीं लिस्ट में दूसरे पायदान पर Maruti Wagonr रही है. जनवरी 2022 में बेची गई 20,334 यूनिट्स के मुकाबले जनवरी 2023 में इसकी 20,466 यूनिट्स की बिक्री हुई है. 

ये रहीं टॉप 5 कारें 

लिस्ट में तीसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट (Maruti Suzuki Swift) हैचबैक रही. इसकी जनवरी 2023 में 16,440 यूनिट्स की बिक्री हुई है. इसी तरह चौथे और पांचवें पायदान पर Maruti Baleno और Tata Nexon रहीं. इनकी बीते महीने क्रमश: 16,357 यूनिट्स और 15,567 यूनिट्स बिक पाईं. इसके बाद Hyundai Creta, Maruti Brezza, Tata Punch, Maruti Eeco और Maruti Dzire जैसी कारों का नंबर रहा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News