ऑटो - टेक

SIM Card New Rule: SIM कार्ड पोर्ट करवाने पर बैन वाला नियम है काफी फायदेमंद, जानें कैसे?

Pushplata
SIM Card New Rule: SIM कार्ड पोर्ट करवाने पर बैन वाला नियम है काफी फायदेमंद, जानें कैसे?
SIM Card New Rule: SIM कार्ड पोर्ट करवाने पर बैन वाला नियम है काफी फायदेमंद, जानें कैसे?

SIM Card New Rules: पिछले हफ्ते भारतीय टेलीकॉम नियामक प्राधिकरण, अर्थात TRAI, ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) नियमों में परिवर्तन की घोषणा की थी। इस नए नियम के अनुसार, यदि कोई SIM कार्ड स्वैप या बदला गया है, तो उस मोबाइल नंबर को 7 दिनों के लिए किसी अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर में पोर्ट नहीं किया जा सकेगा। यदि आपको लगता है कि सरकार ने आपका काम बढ़ा दिया है, तो ऐसा नहीं है। यह नियम अत्यंत उपयोगी है और यह आपको SIM स्वैप धोखाधड़ी से बचा सकता है। इस नए संशोधन की शुरुआत के बाद, यह नौवां संशोधन है। TRAI का कहना है कि इन नए नियमों का मुख्य उद्देश्य देश में SIM स्वैप फ्रॉड को रोकना और कम करना है। इन नए नियमों का लागू होने की तारीख 1 जुलाई से है। हालांकि, इसका अर्थ यह नहीं है कि SIM कार्ड पोर्टिंग प्रक्रिया पूरी तरह से प्रतिबंधित हो गई है।

बढ़ रहे हैं SIM Swap Fraud, SIM Card New Rules

देश में इन दिनों SIM Swap Fraud के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यही वजह है कि TRAI ने नए नियम जारी किए हैं। SIM Swap Fraud में फोन नंबरों को पोर्ट करने से एजेंसियों के लिए अपराधी को ट्रैक करना काफी मुश्किल हो जाता है। इससे भी खास बात यह है कि कुछ सिम स्वैप अटैक तो कस्टमर सर्विस को कॉल करने के दौरान हुए हैं, जिसमें उनसे नए सिम कार्ड एक्टिवेशन के लिए कहा जाता है क्योंकि उनका मौजूदा कार्ड चोरी हो गया था या समय के साथ डैमेज हो गया था। इसलिए कस्टमर भी फटाफट सारी डिटेल्स शेयर कर देता है।

SIM स्वैप क्या है?, SIM Card New Rules

जानकारी के लिए बता दे, SIM स्वैप (SIM Swap) एक प्रकार का धोखाधड़ी है जिसमें एक दोषी व्यक्ति आपके मोबाइल नंबर को अपने कब्ज़े में करने के लिए आपकी SIM कार्ड को नकली SIM में बदल देता है। इसका मुख्य उद्देश्य आपके नंबर से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करना होता है, जैसे कि बैंक खाता विवरण, एसएमएस पिन, यूएसएसडी नंबर, आदि।

कितना समय लगता है सिम स्वैप करने में?, SIM Card New Rules

बता दें कि अगर आपका पुराना सिम कार्ड खो जाता है या चोरी हो जाता है आपको नए फ़ोन के हिसाब से नए अलग साइज का सिम चाहिए होती है, तो एक रिप्लेसमेंट सिम आपको अपना नंबर एक न्यू सिम में ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। जानकारी के मुताबिक इस नए सिम को एक्टिवेट होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है, हालांकि कभी कभी तो कुछ ही मिनटों में SIM एक्टिवेट हो जाता है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News