ऑटो - टेक

Renault Kwid MY22 : रेनो क्विड 4.49 लाख रुपये के प्राइस में हुई लॉन्च, 22.25Kmpl का मिलेगा माइलेज

Paliwalwani
Renault Kwid MY22 : रेनो क्विड 4.49 लाख रुपये के प्राइस में हुई लॉन्च, 22.25Kmpl का मिलेगा माइलेज
Renault Kwid MY22 : रेनो क्विड 4.49 लाख रुपये के प्राइस में हुई लॉन्च, 22.25Kmpl का मिलेगा माइलेज

फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने अपनी प्रवेश स्तर की कार क्विड का नया संस्करण उतारा है। इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 4.49 लाख रुपये है। यह वाहन 0.8 लीटर और एक लीटर पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प दोनों में उपलब्ध है। कंपनी ने सोमवार को बयान में कहा कि क्विड माई22 क्लाइंबर वेरिएंट के तहत कस्टमर को नए रंगों के विकल्प में मिलेगी। कंपनी ने कहा कि यह मॉडल भारतीय बाजार की सभी सुरक्षा जरूरतों का अनुपालन करता है। कंपनी ने दावा किया है कि एआरएआई परीक्षण में क्विड 0.8 लीटर कार एक लीटर पेट्रोल में 22.25 किलोमीटर दौड़ सकती है।

रेनो क्विड पहली बार कब हुई थी लॉन्च? को 2015 में भारत में लॉन्च किया गया था और इसकी 4 लाख से ज्यादा यूनिट की सेल कंपनी ने की थी। हैचबैक कार को लोकप्रियता को बनाए रखने के प्रयास में, रेनॉल्ट ने इंडिया में Kwid MY22 क्लाइंबर के बेस वेरिएंट को 4.49 लाख रुपये के प्राइस में लॉन्च किया है। इसका मतलब है कि एंट्री-लेवल Kwid RXE वैरिएंट अब पुरानी क्विड की तुलना में 24,500 रुपये महंगी होगी।

क्लाइंबर के कलर ऑप्शन – नई क्विड क्लाइंबर रेंज व्हाइट एक्सेंट, नए ड्यूल-टोन फ्लेक्स व्हील्स, और नए कलर ऑप्शन- ब्लैक रूफ के साथ मेटल मस्टर्ड, ब्लैक रूफ के साथ आइस कूल व्हाइट, मूनलाइट सिल्वर और ज़ांस्कर ब्लू कलर ऑप्शन में मिलेगी। फ्रांसीसी कार निर्माता ने क्विड का एक नया क्विड आरएक्सएल (ओ) संस्करण भी लॉन्च किया है।

क्लाइंबर के फीचर्स – कार में एंड्रॉयड ऑटो कार प्ले, वॉइस रिकॉग्नाइज, सिल्वर स्ट्रीक एलईडी डीआरएलएस लाइट, रिवर्स पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल आउटसाइड मिरर मिलेगा। इसके साथ ही नई क्विड में 8 इंच का टचस्क्रीन, पावर विंडो, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, एसी, रिवर्स सेंसर, सीट बेल्ट और स्पीड अलर्ट सिस्टम मिलेगा।

क्लाइंबर का इंजन – रेनो ने क्विड 2022 के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है ये कार पहले की तरह दो पेट्रोल इंजन में मिलेगी। जिसमें 0.8 लीटर पेट्रोल इंजन जो 53 bhp पावर और 72 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा और 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। दूसरे ऑप्शन में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन जो 67 bhp की पावर और 91Nm का टॉर्क जनरेट करगा ये भी 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मिलेगा। इसके साथ ही कस्टमर को इन दोनों इंजन में ईज़ी-आर AMT गिरयबॉक्स का भी ऑप्शन मिलेगा।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News