ऑटो - टेक

UPI पेमेंट का नया नियम लागू, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

Pushplata
UPI पेमेंट का नया नियम लागू, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा
UPI पेमेंट का नया नियम लागू, ऑनलाइन पेमेंट करने वालों को मिलेगा बड़ा फायदा

अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, तो आपको आज से बड़ा फायदा मिलने वाला है। क्योंकि नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एनपीसीआई ने आरबीआई की मंजूरी के बाद यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये कर दी है। मतलब अब यूजर्स एक दिन में अधिकतम 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि यूपीआई पेमेंट लिमिट में छूट की मांग लंबे वक्त से की जा रही थी, जिसे दस जनवरी से लागू कर दिया गया है।

किसे मिलेगा फायदा?

यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख का फायदा मेडिकल और एजूकेशन सेक्टर में मिलेगा। मतलब अगर आप बीमारी के दौरान अस्पताल में पेमेंट करते हैं, या फिर किसी एजूकेशन के लिए पेमेंट करना चाहते हैं, तो आप एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे। बता दें कि अभी तक यह लिमिट 1 लाख रुपये हुआ करती थी। मतलब यूजर्स एक दिन में 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट कर पाएंगे.

कब से लागू होगा नया नियम?

यूपीआई पेमेंट लिमिट 5 लाख रुपये करने का नियम10 जनवरी 2024 से लागू हो गया है। एनपीसीआई ने बढ़ी हुई 5 लाख लिमिट को लागू करने के लिए बैंकों और पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर को एडवाइजरी जारी कर दी है।

फोनपे, गूगल पे को बड़ा फायदा

भारत में लगातार यूपीआई पेमेंट में इजाफा हो रहा है। वही 5 लाख रुपये यूपीआई पेमेंट लिमिट होने के बाद PhonePe, Google Pay, Paytm जैसे पेमेंट प्लेटफॉर्म यूजर्स को बड़ा फायदा मिलेगा। भारत में सबसे ज्यादा फोनपे का इस्तेमाल किया जाता है। इसके बाद गूगल पे और फिर तीसरे नंबर पर पेटीएम शामिल है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News