ऑटो - टेक

Moto E13 की जानकारी आई सामने : एंड्रॉयड 13 लैस होगा यह सस्ता फोन, स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोल ई-सीरीज

Paliwalwani
Moto E13 की जानकारी आई सामने : एंड्रॉयड 13 लैस होगा यह सस्ता फोन, स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोल ई-सीरीज
Moto E13 की जानकारी आई सामने : एंड्रॉयड 13 लैस होगा यह सस्ता फोन, स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोल ई-सीरीज

स्मार्टफोन ब्रांड मोटोरोल ई-सीरीज के तहत अपने सस्ते फोन Moto E13 को लॉन्च करने वाला है। इस फोन को हैंडसेट सर्टिफिकेशन वेबसाइट गीकबेंच पर लिस्ट कर दिया गया है। लॉन्चिंग से पहले ही फोन की स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी सामने आ गई है। इस फोन को 2 जीबी रैम और ऑक्टाकोर Unisoc T606 प्रोसेसर के साथ पेश किया जाएगा। फोन को एंड्रॉयड 13 से लैस किया जाएगा। बता दें कि कंपनी ने हाल ही में Moto E22s को भारत में पेश किया था। 

Moto E13 की संभावित स्पेसिफिकेशन

अब तक मोटो ई13 की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की और से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है। गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार फोन को कोडनेम एम170 और यूनिसोक टी-606 चिपसेट के साथ 2 जीबी रैम के साथ पेश किया जा सकता है। फोन में एंड्रॉयड 13 का भी सपोर्ट मिलेगा। स्कोर्स की बात करें तो मोटो ई13 ने सिंगल कोर टेस्ट में 318 पॉइंट और मल्टीकोर टेस्ट में 995 पॉइंट का स्कोर किया है।

गीकबेंच लिस्टिंग में फोन की कीमत और लॉन्चिंग तारीख को लेकर कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। यह भी दावा किया जा रहा है कि इस फोन को सबसे पहले घरेलू मार्केट में पेश किया जाएगा और फिर जल्द इसे ग्लोबली में लॉन्च किया जा सकता है। फोन की कीमत 10 हजार से कम होने वाली है। 

Moto E22s 

मोटो ई22एस को 8,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कीमत पर 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की स्टोरेज मिलती है। मोटो ई22एस में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है, जो पंचहोल डिजाइन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। मोटो ई22एस  में मीडियाटेक हेलियो जी37 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।

फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट भी है। मोटो ई22एस में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 16 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा मिलता है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश का सपोर्ट है।

Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से हुआ खुलासा

GizmoChina की एक रिपोर्ट के अनुसार, आगामी Moto E13 की गीकबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर ARM Unisoc T606 प्रोसेसर होगा, जहां प्रत्येक कोर 1.61GHz पर क्लॉक किया जाएगा। डिवाइस ने गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में 318 पॉइंट और मल्टी-कोर टेस्ट में 995 पॉइंट स्कोर किया। बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म ने फोन के बारे में कुछ और अपेक्षित विवरण भी प्रकट किए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News