ऑटो - टेक
दुनियाभर स्वदेशी कंपनी Maruti का दिखा में दम : भारत से बाहर हुई रिकॉर्डतोड़ बिक्री
Paliwalwaniनई दिल्ली : मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2021-22 में रिकॉर्ड 238,376 इकाइयों का निर्यात किया है, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक है। कंपनी ने मार्च 2022 के दौरान 26,496 इकाइयों का निर्यात किया, जो अब तक का सबसे अधिक मासिक निर्यात है।
मारुति सुजुकी 1986 से वाहनों का निर्यात कर रही है और इसने 22.5 लाख से अधिक वाहनों का संचयी निर्यात हासिल किया है। भारत निर्मित मारुति सुजुकी के वाहन 100 से अधिक देशों में निर्यात किए जाते हैं। वित्त वर्ष 2021-22 में शीर्ष पांच निर्यात मॉडल बलेनो, डिजायर, स्विफ्ट, एस-प्रेसो और ब्रेज़ा थे। शीर्ष निर्यात बाजारों में लैटिन अमेरिका, आसियान, अफ्रीका और मध्य पूर्व शामिल थे।
इससे पहले मारुति सुजुकी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय Maruti Suzuki Baleno (मारुति सुजुकी बलेनो) और Maruti Suzuki WagonR (मारुति सुजुकी वैगनआर) के नए मॉडलों को भारतीय बाजार में उतारा। नई बलेनो की बात करें तो भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.35 लाख रुपये है, जो 9.49 लाख रुपये तक जाती है। पहले की तुलना में इसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। मारुति सुजुकी ने अपनी नई बलेनो को नए Crafted Futurism डिजाइन लैंग्वेज पर बनाया है। इसमें 20 से भी ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई मारुति बलेनो में कई सेगमेंट फस्ट फीचर्स दिए गए हैं। इनमें हेड अप डिस्प्ले(HUD) और पार्किंग के लिए 3डी व्यू वाला 360 डिग्री व्यू कैमरा दिया गया है।
बात करें नई WagonR तो इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 5.40 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 6.98 लाख रुपये तक जाती है। नई वैगनआर के पेट्रोल मॉडल में 16 फीसदी और सीएनजी मॉडल में 5 फीसदी माइलेज को बढ़ाया गया है। इसके पेट्रोल में 25.19 kmpl और CNG वैरिएंट में 34.05 kmpkg का माइलेज मिलता है।