ऑटो - टेक

Honda New Bike : HONDA SP125 ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, शानदार फीचर्स और कीमत जानकर दिल हुआ खुश

Pushplata
Honda New Bike : HONDA SP125 ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, शानदार फीचर्स और कीमत जानकर दिल हुआ खुश
Honda New Bike : HONDA SP125 ने लॉन्च होते ही मचाया धमाल, शानदार फीचर्स और कीमत जानकर दिल हुआ खुश

अब हर कोई बाइक और गाड़ी से यार रिश्तेदारों के घर जाना चाहते हैं। लोगों की जरूरतों को देखते हुए इन दिनों बाइक और गाड़ियों की सेल भी धड़ाधड़ होती है। ऑटो कंपनियां भी ग्राहकों को लुभाने के लिए नए-नए वाहनों की लॉन्चिंग करती रहती हैं, जिन्हें मार्केट में अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिलता है।

इस बीच अगर आप ज्यादा माइलेज वाली बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो प्लीज कतई भी देर नहीं करें। हम आपको एक सुनहरा अवसर बताने जा रहे हैं, जिसकी आप बहुत सस्ते में खरीदारी कर पैसों की बचत कर सकते हैं। देश की धाकड़ ऑटो कंपनी होंडा ने हाल में SP 125 बाइक की लॉन्चिंग कर सबका दिल जीत लिया, जिसे मार्केट में लोगों का खूब प्यार और दुलार मिल रहा है।

आप भी इस बाइक को कम कीमत में खरीदकर घर ला सकते हैं, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होगा। बाइक का माइलेज और फीचर्स भी जबरदस्त हैं, जिसके देखते ही लोग दीवाने हो रहे हैं।

जानिए बाइक के फीचर्स और माइलेज

होंडा की नई नवेली बाइक SP125 बाइक को जब से लॉन्च किया है, तभी से ग्राहकों की लाइन लगी हुई है। हर कोई खरीदकर अपना सपना साकार कर रहा है। बाइक के फीचर्स हर किसी को कायल बना रहे हैं। इसमें फ्यूल टैंक, साइड पैनल, हेडलैंप वाइजर पर नए रंग बिरंगे ग्राफिक्स भी शामिल किए गए हैं। अलॉय व्हील्स पर भी रंगीन लाइनिंग भी शामिल की गई है।

SP125 को स्पोर्टी बनाने के लिए साइलेंसर को छोटा कर भी शामिल किया गया है। साइलेंसर के ऊपर मैट ब्लैक फिनिश मफलर आदि शामिल किया गया है। इसमें डिजाइन और स्टैंडर्ड फीचर्स में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।

वहीं, बाइक फुल एलईडी हेडलाइट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के धूम मचा रही है। बाइक में स्पोर्ट्स एडिशन में 125cc का सिंगल सिलेंडर शामिल कर दिया गया है। इसमें फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड इंजन शामिल है। इसमें आपको एक लीटर पेट्रोल में 65 किलोमीटर की जबरदस्त माइलेज प्रदान कर रही है, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है।

जानिए बाइक की कितनी कीमत

होंडा SP125 स्पोर्टस एडिशन को 90,567 रुपयेकीमत पर लॉन्च करने का काम किया गया है। इसमें बाइक अपने स्टैंडर्ड वर्जन से 1,000 रुपये तय की गई है। यह बाइक होंडा के सभी डीलरशिप पर सीमित समय के लिए ही उपलब्ध करने का काम किया जाएगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News