ऑटो - टेक
ChatGPT की टक्कर में गूगल ने लांच किया Google Bard : हिंदी समेत 40 भाषाओँ को करेगा सपोर्ट
Paliwalwaniगूगल ने अपने Google I/O 2023 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने एआई चैटबॉट Google Bard को यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया है. याद दिला दें कि पहले गूगल के एआई चैटबॉट बार्ड को इस्तेमाल करने के लिए वेटिंग लिस्ट को ज्वाइन करना पड़ता था और शुरुआत में ये फीचर केवल यूएस और यूके में रहने वाले यूजर्स के लिए ही उपलब्ध था लेकिन अब इस इवेंट में कंपनी ने बार्ड के बारे में घोषणा करते हुए बताया कि ये चैटबॉट भारत समेत 180 देशों में इस्तेमाल करने के लिए उपलब्ध है.
Google Bard अब होगा और भी एडवांस्ड
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि पहले गूगल ने अपने इस फीचर को टेक्स्ट के लिए उतारा था लेकिन अब यूजर्स के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए विजुअल को भी जोड़ दिया गया है.
उदाहरण के माध्यम से आइए आपको समाझाते हैं, यदि आप कहीं घूमने जा रहे हैं और अगर आप बार्ड से पूछते हैं कि गोवा में कहीं घूमने की जगह बताओ तो बार्ड पहले आपको टेक्स्ट रिजल्ट देता था लेकिन अब टेक्स्ट के साथ आपको विजुअल रिजल्ट भी मिलेंगे.
PaLM 2 की वजह से बार्ड हो गया हाई टेक
गूगल ने लैंग्वेज मॉडल PaLM 2 पर स्विच किया है, इस नए लैंग्वेज मॉडल पर स्विच होने के चलते अब बार्ड की रीजनिंग स्किल, एडवांस्ड मैथ्स और कोडिंग कैपेसिटी पहसे से और भी ज्यादा एडवांस हो गई है.
यूजर्स के एक्सपीरियंस को बढ़ाने के लिए कंपनी अब अपने कई ऐप्स जैसे कि Gmail, Google Docs, Maps समेत अन्य प्रोडक्ट्स में भी इस एआई टूल को इंटीग्रेट करेगी. यानी इस ऐप्स को इस्तेमाल करते हुए आप बार्ड को यूज कर सकेंगे.
हिंदी समेत 40 भाषाओं को करेगा सपोर्ट
एक बात जो इस एआई बॉट को लेकर सबसे खास है वह यह है कि ये एआई बॉट हिंदी समेत 40 भाषाओं में आपको सर्विस देगा. बता दें कि इससे पहले बार्ड केवल अंग्रेजी समेत कुछ ही भाषाओं को सपोर्ट करता था.
कैसे करें Google Bard को इस्तेमाल?
आप में से बहुत से लोग ये जानना चाहते होंगे कि आखिर गूगल बार्ड को इस्तेमाल करें तो करें कैसे? आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि आपको https://bard.google.com पर जाकर अपने गूगल अकाउंट के जरिए लॉग इन करने की जरूरत होगी.
जैसे ही आप लॉग-इन करके इस लिंक पर जाएंगे आपको Try करने का ऑप्शन स्क्रीन पर नजर आएगा, जैसे ही आप इस ऑप्शन पर टैप करेंगे आपको Agree करने के लिए कहा जाएगा, जैसे ही आप बार्ड की पॉलिसी को एक्सेप्ट कर लेंगे, आप इस एआई चैटबॉट का इस्तेमाल कर पाएंगे.
ChatGPT करता है इस लैंग्वेज मॉडल पर काम
OpenAI का एआई टूल चैटजीपीटी GPT 4 लैंग्वेज मॉडल पर काम करता है. बता दें कि ये एआई टूल इंसानों की तरह यूजर्स को जवाब देता है, धीरे-धीरे कंपनी अपने इस एआई टूल को और भी एडवांस बनाती जा रही है.