ऑटो - टेक

इलेक्ट्रिक कारों की वैश्विक बिक्री पहली बार पहुंची 10 लाख यूनिट्स के पार

paliwalwani
इलेक्ट्रिक कारों की वैश्विक बिक्री पहली बार पहुंची 10 लाख यूनिट्स के पार
इलेक्ट्रिक कारों की वैश्विक बिक्री पहली बार पहुंची 10 लाख यूनिट्स के पार

Electric Car : दुनिया भर के कई प्रमुख बाजारों में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में बढ़ोतरी की रफ्तार धीमी हो सकती है, लेकिन यह अभी भी बढ़ रही है. इसका साफतौर पर एक इशारा इस तथ्य से मिल सकता है कि जनवरी महीने में इलेक्ट्रिक कारों की वैश्विक बिक्री पहली बार 10 लाख के आंकड़े को पार कर सकती है. यूके स्थित बाजार अनुसंधान फर्म Rho Motion के मुताबिक, वैश्विक इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री 10 लाख तक पहुंच गई. और यह जनवरी 2023 में 660,000 यूनिट्स बिकने की तुलना में 69 प्रतिशत की बढ़ोतरी है.

सबसे ज्यादा डिमांड यूरोपीय बाजार में 

यूरोपीय मार्केट में संयुक्त रूप से जनवरी में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की 92,741 यूनिट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ, जो 2023 जनवरी महीने की तुलना में 29 प्रतिशत ज्यादा है. चीन में ईवी की बिक्री 700,000 के पार चली गई (इसमें प्लग-इन हाइब्रिड भी शामिल है), जबकि यह एक महीने पहले के आंकड़ों के मुकाबले 37 प्रतिशत की गिरावट थी. चाइना एसोसिएशन ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स के आंकड़ों के अनुसार, यह अभी भी 2023 के जनवरी की तुलना में 79 प्रतिशत अधिक है. अमेरिका में पिछले महीने कुल मिलाकर नए वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है, लेकिन ईवी की डिमांड मजबूत बनी हुई है.

इलेक्ट्रिक कारें सस्ती होंगी 

बता दें कि अब वो दिन दूर नहीं जब फ्यूल कारों के दाम में EV घर आ जाएगी. जी हां, क्योंकि इंटरनेशनल काउंसिल ऑन क्लीन ट्रांसपोर्टेशन (ICCT) की एक स्टडी में 2029 तक ईवी और ICE कारों के बीच कीमत समानता होने की भविष्यवाणी की गई है. स्टडी में दावा किया गया है कि बैटरी मैन्युफैक्चरिंग की लागत में काफी गिरावट होगी और कम मेंटीनेंस लागत के साथ इलेक्ट्रिक व्हीकल मुख्यधारा में आ जाएंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News