ऑटो - टेक

Electric Scooter : 15 से ज्यादा फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करता है 100 km की रेंज का दावा, जानें क्या है कीमत

Pushplata
Electric Scooter : 15 से ज्यादा फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करता है 100 km की रेंज का दावा, जानें क्या है कीमत
Electric Scooter : 15 से ज्यादा फीचर्स वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में करता है 100 km की रेंज का दावा, जानें क्या है कीमत

इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट भारत में काफी तेजी से विस्तार ले रहा है जिसमें सबसे ज्यादा संख्या इलेक्ट्रिक स्कूटर की है। वर्तमान में पेट्रोल वाले स्कूटर और बाइक की तरह ही इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक लंबी रेंज मार्केट में उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस लंबी रेंज में हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी Deltic के इलेक्ट्रिक स्कूटर Deltic Drixx के बारे में जो एक आकर्षक डिजाइन और लंबी रेंज के लिए पसंद किया जाने वाला स्कूटर है। अगर आप भी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए इस स्कूटर की कीमत से लेकर इसकी रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की कंप्लीट डिटेल।

स्कूटर के बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 34 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। इस बैटरी के साथ 250W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक पर आधारित है। बैटरी पैक की चार्जिंग को लेकर कंपनी दावा करती है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है।

स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 किलोमीटर की रेंज देता है और इस रेंज के साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है। स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को दिया गया है।

फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार्जिंग प्वाइंट, डीआरएलएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल ऑडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, सेंट्रल लॉकिंग, फाइंड माय स्कूटर फंक्शन, रिवर्स मोशन स्विच, एलईडी हेड लाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप, जैसे फीचर्स को दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक हाइड्रॉलिक स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम को जोड़ा है। कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 55,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है जो इसके टॉप वेरिएंट में जाने पर 80,990 रुपये हो जाती है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News