ऑटो - टेक

दिवाली के त्यौहारी सीजन के समय : नए अवतार में आ रही होंडा की अमेज

paliwalwani
दिवाली के त्यौहारी सीजन के समय : नए अवतार में आ रही होंडा की अमेज
दिवाली के त्यौहारी सीजन के समय : नए अवतार में आ रही होंडा की अमेज

New-Gen Honda Amaze : होंडा कार्स इंडिया इस साल के अंत में दिवाली के त्यौहारी सीजन के समय देश में नेक्स्ट जेनरेशन अमेज सेडान को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. होंडा अमेज के न्यू जेनरेशन मॉडल का मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से मुकाबला जारी रहेगा. नए अपडेट के साथ कंपनी की एंट्री-लेवल सेडान डिजाइन और आर्किटेक्चर के मामले में पूरी तरह से बदल जाएगी. आइए जानते हैं 2024 होंडा अमेज में कौन से बड़े बदलाव होने वाले हैं.

2024 होंडा अमेज प्लेटफॉर्म :

थर्ड जेनरेशन होंडा अमेज उसी प्लेटफार्म का उपयोग करेगी जो सिटी सेडान और एलिवेट एसयूवी के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस सेडान की कुल लंबाई 4 मीटर से कम रखते हुए अमेज के छोटे व्हीलबेस को एडजस्ट करने के लिए प्लेटफ़ॉर्म को थोड़ा अपडेट किया जाएगा. होंडा सिटी और होंडा एलिवेट का व्हीलबेस क्रमशः 2600 मिमी और 2650 मिमी है. जबकि मौजूदा होंडा अमेज का व्हीलबेस 2470 मिमी है, जो सिटी सेडान से 130 मिमी कम है.

2024 होंडा अमेज डिजाइन : 

नई पीढ़ी की अमेज में स्टाइलिश और प्रीमियम डिजाइन मिलेगा, जो ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की बड़ी कारों से इंस्पायर्ड होगा. जैसा कि, 2018 में आई सेकेंड जेनरेशनअमेज ने उस समय की एकॉर्ड सेडान से स्टाइलिंग डिटेल्स शेयर किए थे.

2024 होंडा अमेज फीचर्स : नेक्स्ट जेनरेशन होंडा अमेज में एक नया केबिन मिलेगा, जिसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जिसे एलिवेट एसयूवी से लिया जा सकता है. कीमत को अग्रेसिव बनाए रखने के लिए भारत में अन्य होंडा कारों के साथ कई अन्य फीचर्स शेयर किए जा सकते हैं. 

2024 होंडा अमेज इंजन स्पेसिफिकेशन :

नेक्स्ट जेनरेशन होंडा अमेज केवल पेट्रोल मॉडल के तौर पर आएगी, जिसमें मौजूदा नेचुरली एस्पिरेटेड 1.2L 4-सिलेंडर इंजन मिलेगा. यह इंजन मौजूदा-जनरेशन मॉडल के साथ 89 बीएचपी की टॉप पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. होंडा ने भारत में डीजल इंजन को बंद कर दिया हैं, इसलिए यह कार अब डीजल पावरट्रेन के साथ भारत में नहीं आएगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News