ऑटो - टेक

अपनी नई कार को घर लाने से पहले जरूर करें ये काम, वरना लगेगी लाखों की चपत!, जानिए

Pushplata
अपनी नई कार को घर लाने से पहले जरूर करें ये काम, वरना लगेगी लाखों की चपत!, जानिए
अपनी नई कार को घर लाने से पहले जरूर करें ये काम, वरना लगेगी लाखों की चपत!, जानिए

New Car Pre-Delivery Inspection: अगस्त का महीना चल रहा है। कारों पर डिस्काउंट के साथ ऑफर्स जारी हैं। कुछ लोगों को उनकी नई कार की डिलीवरी काफी टाइम बाद मिल रही है। वहीं अक्सर देखने में आ रहा है कि लोग अपनी नई को घर लाने के लिए काफी एक्साइटेड रहते हैं और बिना चेक (Inspection) किये कार को घर ले आते हैं जिसकी वजह से बाद में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए बताया जाता है कि अपनी नई कार की डिलीवरी लेने पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना जरूरी है ताकि बाद में आपको नुकसान उठाना न पड़े…

 कार की पूरी बॉडी चेक करें

नई कार की डिलीवरी से ठीक पहले डीलरशिप से आपको कॉल आएगा कि आपकी कार तैयार है, आप एक बार आकर कार को चेक करे लें । अक्सर लोग इस छोटे से काम को नजरअंदाज कर देते हैं जो बाद में आगे चलकर नुकसानदायक साबित होता है। इसलिए अपनी कार के हर हिस्से को ठीक से चेक करें उसके बाद ही फॉर्म पर साइन करें। कार में कुछ स्क्रैच या डेंट नजर आये तो इस बारे में डीलर से बात करें और ऐसी गाड़ी की  डिलीवरी लेने से बचें।

केबिन पर नजर डालें 

कार को बाहर से चेक करने के बाद केबिन पर भी ठीक से नज़र डालें। मैट्स कटे-फटे ना हो इस पर भी ध्यान दें, साथ ही साथ मैट्स को हटाकर देखें ..अन्दर से कार की बॉडी सही है या नहीं इस पर ध्यान देने की जरूरत है।  कार की लाइट और स्विच को ठीक से देख लें। AC को चलाकर देखें। इसके अलावा यह भी चेक करें कि केबिन में किसी भी तरह का कोई निशान न हो, इसी प्रकार सीटों को भी ठीक से देख लें। कार के डोर हैंडल्स भी चेक करें कि किसी तरह का कोई स्क्रैच डोर हैंडल्स पर तो नहीं है।

इंजन स्टार्ट करें

डिलीवरी लेने से पहले कार को स्टार्ट करके जरूर देखें, अगर इंजन की आवाज़ नॉर्मल है तो ठीक है और अगर आपको कोई असामान्य आवाज़ सुनाई दे तो तुरंत इसके बारे में डीलर से बात करें। इसके अलावा अगर हाफ सेल्फ मारने पर इंजन स्टार्ट न हो तो डिलीवरी लेने बचें ।

गाड़ी के सभी डॉक्यूमेंट्स ध्यान से देखें

अपनी नई कार के सभी पेपर्स को भी ठीक से देख लें। आपको पेमेंट बिल, पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, इंश्योरेंस पेपर, मैन्युअल्स, वॉरंटी कार्ड, रोडसाइड असिस्टेंस नंबर और सर्विस बुक जैसे डाक्यूमेंट्स पूरे दिए हैं या नहीं। सब कुछ OK होने बाद ही Inspection लेटर पर साइन करें। इस पूरे प्रोसेस में कम से कम एक घन्टे का समय लग सकता है । इसलिए समय निकाल कर ये काम जरूर करें।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News