ऑटो - टेक

Cheapest Bike For sell : बेहतरीन मौका, मात्र 20 हजार रुपये में बेचीं जा रही है धाकड़ माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जल्दी करें

Pushplata
Cheapest Bike For sell : बेहतरीन मौका, मात्र 20 हजार रुपये में बेचीं जा रही है धाकड़ माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जल्दी करें
Cheapest Bike For sell : बेहतरीन मौका, मात्र 20 हजार रुपये में बेचीं जा रही है धाकड़ माइलेज वाली Hero HF Deluxe, जल्दी करें

Used Hero HF Deluxe: मौजूदा समय में ऑटो बाजार में रौनक काफी देखने को मिल रही है। यहां एक से बढ़कर एक वाहन उपलब्ध हैं। लोग भी इन्हें खरीदने में काफी रूचि रखते हैं। पर महंगाई के चलते वाहनों की कीमतों में फर्क पड़ा है। यानी वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। इस वजह से लोग वाहनों को खरीदने में कतराते हैं। जैसे कोई नई बाइक खरीदने की सोचता है, लेकिन बढ़ती कीमतों के कारण खरीद नहीं पाते हैं। ऐसे में लोग अब नई बाइक की बजाय पुरानी बाइक की तरफ रूख करने लगे हैं।

बता दें कि आज के समय कई ऐसे पोर्टल हैं जहां पर पुरानी बाइक को खरीदा बेचा जाता है। हालांकि ये पुरानी जरूर होती हैं, लेकिन ब्रांड न्यू कंडीशन की होती हैं। यानी इन ऑनलाइन पोर्टल से अच्छी बाइक सस्ते में खरीद सकते हैं। ऐसे ही एक पोर्टल पर Hero HF Deluxe बाइक सिर्फ करीब 20,000 रुपये में  मिल जाएगी। यह अभी तक सिर्फ 6000 किलोमीटर चली है और सिर्फ 90 दिन पुरानी है। चलिए आपको इस बारे में डिटेल में बताते हैं।

वैसे अगर आप Hero HF Deluxe को खरीदने जाओगे तो आपको इसके लिए 56,070 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं टॉप मॉडल के लिए 64,520 रुपये खर्च करने होंगे। लेकिन कुछ जगह सेकंड हैंड पर सस्ती डील मिल रही हैं। यह बाइक सिर्फ 3 महीने पहले और जनवरी 2023 में खरीदी गई है। यह सिंगल हैंड मेंटेन है, जिसकी वजह से इसकी कंडीशन नई जैसी है। आइए अब आपको इस बाइक के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Second Hand Hero HF Deluxe

यह Second Hnad Hero HF Deluxe 2023 मॉडल है और अभी तक सिर्फ 6000 किलो मीटर चली है। इस बाइक में कोई टूट फुट नहीं है। बाइक पहले मालिक के नाम पर है और दिल्ली का नंबर पर रजिस्टर्ड है। यह Used HF Deluxe बाइक  सेल्फ स्टार्ट है और इसमें ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। बाइक पुराने मानकों के अनुसार बीएस IV में है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपको www.carandbike.com पर जाना होगा, जहां से आपको यह बाइक सिर्फ 20000 रुपये में मिल जाएगी।

Hero HF Deluxe specification

कंपनी ने Hero HF Deluxe में 97.2 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 8.02 PS की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है। इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह Hero HF Deluxe 83 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। माइलेज ARAI से प्रमाणित है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News