ऑटो - टेक
₹30,000 में खरीदें iPhone 14 : चेक करें Offer
Paliwalwani-
Buy Apple iPhone on heavy discount: स्मार्टफोन के बढ़ते मार्केट के बीच Apple iPhone को खरीदना थोड़ी मुश्किल हो जाता है. क्योंकि iPhone के दाम देख लोग पहले ही उसे खरीदने से पीछे हट जाते हैं. लेकिन हम आपके लिए ऐसा ऑफर लेकर आए हैं, जहां आप Apple iPhone 14 को कम कीमत में खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स साइट Flipkart से आप iPhone 14 को मात्र 30,000 में खरीद सकते हैं. इस Deal को क्रेक करने के लिए आपको नीचे दिए गए स्पेप्स को फॉलो करना होगा.
Apple iPhone 14 Deal
iPhone 14 का ओरिजिनल प्राइस 79,900 है. Flipkart पर इसकी कीमत घट गई है. इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर iPhone 14 का 128GB मॉडल केवल 68,999 रुपए में मिल रहा है. वहीं इसे और सस्ता खरीदने के लिए आप HDFC Bank का क्रेडिट और डेबिट कार्ट यूज कर सकते हैं, जिस पर 4,000 रुपए का एडिशनल डिस्काउंट मिल जाता है. इन सबके बाद iPhone 14 की कीमत घटकर 64,999 रुपए रह जाती है. इतना ही नहीं...आप Flipkart पर Exchange offer का भी फायदा उठा सकते हैं, जहां पुराने स्मार्टफोन को Exchange करने पर 35,000 रुपए कीमत घट जाएगी. इसका मतलब कस्टमर्स iPhone 14 को 29,999 रुपए में खरीद सकते हैं.
iPhone 13 की तरह ही है iPhone 14
कंपनी ने पिछले साल iPhone 14 की सीरीज को मार्केट में उतारा था. इस सीरीज में iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max शामिल है. बता दें, Apple iPhone 14 में भी iPhone 13 की तरह ही चिपसेट मिलता है. इसमें 6.1 इंच की Super Retina XDR डिस्प्ले मिलती है. साथ ही iPhone 13 की तरह notch में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा मिलता है. फोन 12MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है.
Apple iPhone 14 फीचर्स
- 6.1-inch, 6.7-inch डिस्प्ले साइज
- A15 Bionic chip, कम परफॉर्मेंस सुधार के साथ five-core GPU
- 6GB of LPDDR 4X मेमोरी
- 12MP ƒ/1.8 अल्ट्रा वाइड कैमरा
- 12MP ƒ/1.9 फिक्स्ड फोकस के साथ वाइड फ्रंट- फेसिंग कैमरा
- Wi-Fi 6E कनेक्टिविटी
- 5G chip के साथ प्रो-लॉन्ग बैटरी लाइफ
- Satellite आधारित इमरजेंसी फीचर्स
इसमें यूजर्स को इमरजेंसी में मैसेज भेजने के लिए इजाजत मिलेगी और इमरजेंसी में रिपोर्ट करने का मौका मिलेगा. (Heavy discount on iPhone 14) इसे आप Starlight, Midnight, Blue, Purple और RED कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं.
आज ही करें iPhone 14 की Deal क्रेक
जिन लोगों को उस वक्त का इंतजार है, जब वो iPhone 14 को सस्ते में खरीद सकें. उनके लिए ये मौका एकदम सही है. Flipkart पर ये Deal कुछ ही समय की है, ऐसे में आपको इस Deal को हाथ से नहीं जाने देने चाहिए. अगर आप डिवाइस को बेस्ट वेल्यू में खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart का ये तगड़ा ऑफर है. इस सेल में iPhone पर कस्टमर्स को 70% तक का डिस्काउंट मिल रहा है.