ऑटो - टेक
Bike Finance Plan : केवल 25 हजार की डाउन पेमेंट पर बनेगी Royal Enfield Hunter 350 Retro की मंथली EMI, फटाफट यहां जानें पूरा प्लान
Pushplataरॉयल एनफील्ड देश की सबसे बड़ी क्रूजर बाइक निर्माता है जिसके पास अलग अलग सेगमेंट की हैवी इंजन बाइक बड़ी संख्या में मौजूद हैं। कंपनी के लाइनअप में से हम बात कर रहे हैं Royal Enfield Hunter 350 के बारे में जो अपनी कंपनी की सबसे सस्ती बाइकों में से एक है। इस बाइक को डिजाइन, इंजन और कीमत के चलते मार्केट में काफी अच्छी सफलता मिल रही है।
अगर आप भी एक नई और सस्ती क्रूजर बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो लगे हाथ विकल्प के रूप में यहां जान लीजिए Royal Enfield Hunter 350 Retro की कंप्लीट डिटेल के साथ इसे कैश और फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदने की कंप्लीट डिटेल।
कीमत क्या है ?
यहां हम बात कर रहे हैं रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो के बारे में जो इस बाइक का बेस वेरिएंट है। इसकी शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स शोरूम, है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद 1,66,164 रुपये हो जाती है।
फाइनेंस प्लान
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रेट्रो बेस वेरिएंट को अगर आप कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं,तो इसके लिए आपके पास 1.66 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है। अगर आपके पास इतनी रकम नहीं है, तो नीचे बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए 25 हजार देकर आप इस बाइक को खरीद सकते हैं।
Royal Enfield Hunter 350 Retro को अगर आप फाइनेंस प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं, तो ऑनलाइन बाइक फाइनेंस कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 25 हजार रुपये हैं, तो बैंक की तरफ से इस बाइक के लिए 1,41,164 रुपये का लोन जारी किया जा सकता है। इस लोन अमाउंट पर बैंक 9.7 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लेगा।
लोन अप्रूव होने के बाद आपको 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट Royal Enfield Hunter 350 Retro के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद अगले तीन साल (लोन चुकाने के लिए बैंक द्वारा तय की गई अवधि) तक हर महीने 4,535 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।