ऑटो - टेक

वनप्लस ग्राहकों के लिए बड़ी खबर..सुनते ही खिल जायेगा चेहरा !, मात्र 3000 की इंस्टेंट छूट में खरीदें खूबियों से भरी वनप्लस की ये स्मार्टवॉच

Pushplata
वनप्लस ग्राहकों के लिए बड़ी खबर..सुनते ही खिल जायेगा चेहरा !, मात्र 3000 की इंस्टेंट छूट में खरीदें खूबियों से भरी वनप्लस की ये स्मार्टवॉच
वनप्लस ग्राहकों के लिए बड़ी खबर..सुनते ही खिल जायेगा चेहरा !, मात्र 3000 की इंस्टेंट छूट में खरीदें खूबियों से भरी वनप्लस की ये स्मार्टवॉच

OnePlus Nord Watch: टेक ब्रांडेड कंपनी OnePlus ना सिर्फ स्मार्टफोन्स बल्कि स्मार्ट टीवी और वियरेबल्स का भी बड़ा पोर्टफोलियो है। वहीं कंपनी अपनी एक अफॉर्डेबल स्मार्टवॉच OnePlus Nord Watch को यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा रही हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। यह एक एडवांस फीचर्स वाली वॉच है। अगर आप इस स्मार्टवॉच खरीदना चाहते हैं तो आप इस वॉच को 3,000 रुपये की इंस्टेंट छूट पर खरीद सकते है।

इस वनप्लस नॉर्ड वॉच को आप ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर करीब 40 पर्सेंट तक का फ्लैट डिस्काउंट पर खरीदा जा सकता है। इतनी कम कीमत होने के बावजूद वनप्लस की स्मार्टवॉच में बड़ा AMOLED डिस्प्ले दिया जा रहा। साथ ही इसमें आपको ढेर सारे हेल्थ फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसमें आपको दर्जनों फिटनेस मोड्स का सपोर्ट साथ मिल रहा है। साथ ही इसे स्मार्टफोन के साथ भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।

इतने सस्ते में खरीद सकते हैं OnePlus Nord वाच

वहीं बात करें Nord Watch की कीमत की बात करें तो इस कंपनी की लॉन्चिंग कीमत 6,999 रुपये रखी थी लेकिन अब इसे बड़े फ्लैट डिस्काउंट के बाद सिर्फ 3,999 रुपये कीमत पर खरीद सकते है। यही नहीं, अगर आप ग्राहक बैंक ऑफर के तहत ICICI बैंक कार्ड या ICICI बैंक नेटबैंकिंग के जरिए पेमेंट करते हैं तो आप इसे 500 रुपये के इंस्टेंट डिस्काउंट में खरीद सकते है। इसे मिडनाइट ब्लैक और डीप ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।

ऐसे हैं OnePlus Nord Watch के फीचर्स

बात करें इसके फीचर्स की तो इस अफॉर्डेबल वनप्लस स्मार्टवॉच में 1.78 इंच का स्क्वायर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जिसमें आपको 500nits की पीक ब्राइटनेस मिलती हैं। इसमें आपको 368×448 का पिक्सल रेजॉल्यूशन देखने को मिलता है। इसके अलावा 60Hz का रिफ्रेश रेट वाला सपोर्ट साथ मिल रहा है। साथ ही यह स्मूद और क्लियर विजुअल एक्सपीरियंस के साथ मिलता है। इसमें आपको 105 से ज्यादा फिटनेस मोड्स देखने को मिलता हैं।

कंपनी के मुताबिक, इसके फुल-चार्ज पर 30 दिन तक का स्टैंड-बाय टाइम और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलती है। इसके अलावा इसमें IP68 रेटिंग के साथ वियरेबल SpO2 ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग के अलावा हार्ट रेट और स्लीप ट्रैकिंग जैसे कई फीचर्स देखने को मिल जाते है। साथ ही इसमें आपको नोटिफिकेशंस का फीचर भी मिलता है। इसके अलावा म्यूजिक प्लेबैक और कैमरा कंट्रोल्स भी शामिल हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News