ऑटो - टेक

12 जुलाई को लॉन्च होगी Audi A8 L, Mercedes और BMW को देगी टक्कर

Paliwalwani
12 जुलाई को लॉन्च होगी Audi A8 L, Mercedes और BMW को देगी टक्कर
12 जुलाई को लॉन्च होगी Audi A8 L, Mercedes और BMW को देगी टक्कर

Audi A8 L : ऑडी इंडिया ने घोषणा की है कि वह भारत में अपनी नई कार A8 L के 12 जुलाई को लॉन्च करेगी. कंपनी ने कार की प्री बुकिंग पहले ही शुरू कर दी है. यह सेडान का एक लंबा व्हीलबेस वर्जन होगा. इसे दस लाख रुपये की टोकन मनी देकर बुक किया जा सकता है. ऑडी का लक्ष्य A8 L के जरिए भारत में अल्ट्रा लग्जरी सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करना है. यह कार Mercedes Benz S-Classऔर BMW 7 series को टक्कर देगी.

कार को अनलिमिटेड माइलेज के साथ 5 साल की वारंटी कवरेज के साथ पेश किया जाएगा. 2022 Audi A8 L फेसलिफ्ट में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट के साथ कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे. ऑडी इंडिया पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर A8L की टिजिंग कर रही है, जिससे इसे लॉन्च करने के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी कार

कार रियर सेंट्रल कंसोल में एक मल्टीफंक्शनल कंट्रोल यूनिट से लैस होगी, जो क्लाइमेट कंट्रोल, सीट वेंटिलेशन, मसाज स्पीड और इंटेंसिटी, लाइट्स, ब्लाइंड्स, मीडिया और कार परफ्यूम सेलेक्शन जैसे फंक्शन को कंट्रोल कर सकती है. कार के फ्रंट एंड में अब एक नया सिंगल फ्रेम ग्रिल और सिग्नेचर मैट्रिक्स LED हेडलैम्प्स दिए गए हैं, जबकि पीछे की तरफ अब इसमें क्रोम इंसर्ट के साथ रैपराउंड OLED टेललाइट्स लगाए गए हैं, कार का सिल्हूट जर्मनी है.

48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक

A8 L में वही 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड V6 पेट्रोल इंजन होगा. हालांकि इस कार के हाइब्रिड पावरट्रेन को स्पोर्ट करने की भी अफवाह है. कार 455bhp और 700nm टार्क का उत्पादन करेगी. इसमें ऑडी का क्वाट्रो AWD सिस्टम और 48V माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक भी मिलेगी. नई ऑडी ए8 एल, BMW 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास को टक्कर देगी. कार की कीमत 1.75 करोड़ रुपये के आस-पास होगी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News