आपकी कलम

साहब यहाँ सब कुछ बिकता है : युद्धवीर सिंह लांबा

Paliwalwani
साहब यहाँ सब कुछ बिकता है :   युद्धवीर सिंह लांबा
साहब यहाँ सब कुछ बिकता है : युद्धवीर सिंह लांबा

▪️ साहब यहाँ सब कुछ बिकता है,

रहना जरा संभाल के,

बेचने वाले हवा भी बेच देते है,

गुब्बारों में डाल के । 

▪️ जिंदगी की सबसे बड़ी हार, 

किसी की आँखो में आँसू आपकी वजह से

और जिंदगी की सबसे बड़ी जीत,

किसी की आँखो में आँसू आपके लिए ।।  

▪️ बहुत मुश्किल नहीं है जिंदगी की सच्चाई समझना,

जिस तराजू पर दूसरों को तौलते हैं,

कभी उस तराजू पर बैठ कर

खुद को तौल के देखना ।।।  

▪️ क्या खूब कहा है किसी ने,

नादान इंसान ही जिंदगी का आनंद लेता है,

ज्यादा होशियार तो हमेशा उलझा हुआ रहता है ।।।।  

17 बार रक्तदान कर चुके रक्तदानी

 युद्धवीर सिंह लांबा : अध्यक्ष  (M.) 9466676211

“मां-मातृभूमि सेवा समिति” 

वीरों की देवभूमि धारौली,

झज्जर - कोसली रोड, हरियाणा

रजिस्ट्रार,

वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट,

फर्रुख नगर, गुरुग्राम, हरियाणा

World College of Technology and Management (WCTM) is a premier college in Haryana imparting quality education in various courses like B. Tech, M. Tech, MBA, BBA, MCA and BCA.  

World College of Technology and Management (WCTM)

is approved by AICTE, MHRD (Govt. of India) and DTE (Haryana) and affiliated to M.D. University, Rohtak, Haryana.

  • रक्तदान महादान : आपका रक्त किसी को जीवन दे सकता है, रक्त अमूल्य है, इसका दान अवश्य करें. 
  • रक्त को लड़ाई झगड़े में न बहाकर रक्तदान करें, ताकि किसी भी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके.
  • आप रक्तदान की अहमियत इसी तथ्य से समझ सकते हैं कि हमारे द्वारा दिया गया आधा लीटर रक्त तीन लोगों की जान बचा सकता है .
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News