आमेट
Amet News : आमेट ब्लाॅक का युवा महोत्सव आज
M. Ajnabee, Kishan paliwalआमेट. आमेट ब्लाॅक का युवा महोत्सव आज मंगलवार को पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में आयोजित किया जाएगा। मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी नरेंद्र सिंह चुण्डावत ने बताया कि आमेट ब्लाॅक के युवा प्रतिभाओं को उचित अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा आयोजित होने वाले युवा महोत्सव में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
कलाकार इस प्रतियोगिता में आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन हेतु स्वयं की एसएसओ आई डी द्वारा राजस्थान युवा बोर्ड द्वारा जारी लिंक पर कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 29 वर्ष के युवा अपना पंजीयन करवाकर भाग लेंगे । आमेट ब्लाॅक स्तरीय युवा महोत्सव व प्रतियोगिताएं का उद्घाटन समारोह एसडीएम गोविंद सिंह रत्नू की अध्यक्षता में प्रातः 10 बजे किया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले युवा प्रतिभाओं को जिला स्तर पर एवं जिला स्तर से विजेता रहने पर संभाग स्तर पर व संभाग स्तर से विजेता रहने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। युवा महोत्सव में थिमेटिक प्रतियोगिता में विज्ञान व डिजिटल मेला के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामुहिक लोकगायन, सामुहिक लोकनृत्य, एकल लोक गायन,एकल लोक नृत्य,लाईफ स्किल के अन्तर्गत कविता पाठ, कहानी ,लेखन, चित्रकला भाषण, युवा कृति के तहत हस्तकला आदि को सम्मिलित किया गया है । अभी तक कुल 710 प्रतिभागियों ने अपना ऑनलाइन पंजीयन करवाया है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal