आमेट
Paliwal News : पालीवाल समाज संस्था मेवाड़ राजसमंद की दो दिवसीय दशम खेलकूद प्रतियोगिता कल से शुरू होगी
Kishan paliwal. M. Ajnabee
आमेट. अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ की दो दिवसीय (दशम) खेलकूद प्रतियोगिता दिनांक 4 एवं 5 जनवरी 2025 को बागोल चौखला के भलावतो का खेड़ा के ग्रीन विला रिसोर्ट के खेल मैदान पर आयोजित की जा रही है. खेलकूद प्रतियोगिता को लेकर युवा खिलाड़ियों में अति उत्साह देखा गया और निरंतर एक माह से इस प्रतियोगिता के लिए गांवस्तर पर व्यापाक तैयारियां शुरू हो गई थी.
अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ के मीडिया प्रभारी श्री किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल समाज 44 श्रेणी संस्था मेवाड़ राजसमंद की दशम खेलकूद प्रतियोगिता 2024-2025 का आयोजन कल दिनांक 4 जनवरी व 5 जनवरी 2025 को वागोल चौखलै के भलावतो का खेड़ा (तहसील नाथद्वारा) में आयोजित की जा रही है.
कल 4 जनवरी को खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रातः 9ः00 बजे किया जाएगा. खेलकूद प्रतियोगिता में मेवाड़ के पांचो चोखलों के प्रतियोगी अपनी प्रतियोगिता का उत्साह वर्धन करेंगे. इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के महाकुंभ के आयोजन के करताधर्ता वागोल चोखलै के सभी गांव के पालीवाल समाज के सानिध्य में यह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है साथ ही 4 जनवरी सायं रात्रि को मेवाड़-मारवाड़ का ऐतिहासिक खेल अमर सिंह राठौड़ का भी आयोजन किया जाएगा.
वागोल चोखला के मंत्री श्री सुंदरलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी को आगे बताया कि यह खेलकूद प्रतियोगिता भलावतों का खेड़ा स्थित ग्रीन विला रिसोर्ट पर आयोजित की जाएगी और कहा कि पालीवाल समाज 44 श्रेणी मेवाड़ के समस्त ग्रामवासियों से विशेष निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस खेल कूद प्रतियोगिता के प्रतियोगियों का उत्साह वर्धन करें. उक्त जानकरी इंदौर से श्री कैलाश भोलीराम दवे एवं भलावतो का खेड़ा से श्री हरि जोशी ने पालीवाल वाणी को दी.
- Kishan paliwal. M. Ajnabee