आमेट

आमेट में तीन चोरों को किया गिरफ्तार : कोर्ट ने भेजा जेल

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट में तीन चोरों को किया गिरफ्तार : कोर्ट ने भेजा जेल
आमेट में तीन चोरों को किया गिरफ्तार : कोर्ट ने भेजा जेल

आमेट । पुलिस थाना आमेट द्वारा 1 माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर टैंकर की चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। थाना अधिकारी श्री मुकेश कुमार खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि 16 मई 2020 को नारायण लाल पिता नाथुलाल प्रजापत उम्र 43 वर्ष निवासी सरदारगढ़ थाना आमेट ने 17 मई 2020 को आमेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि मेरे सरदारगढ फार्म हाउस पर एक पानी फिल्टर का प्लांट लगा हुआ है जो महारानी एक्वा के नाम से है। प्रतिदिन की तरह 16 मई को भी ट्रैक्टर चालक जगदीश चंद्र के द्वारा फिल्टर प्लांट पर स्वराज कंपनी का एक ट्रैक्टर जिसके नंबर आरजे 27 आरए 5000 को खड़ा कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह जब नारायण लाल प्रजापत पानी के फिल्टर प्लांट पर पहुंचा तो वहां पर ट्रैक्टर व टैंकर दोनों नहीं मिले। आसपास में जांच करने पर भी जब ट्रैक्टर का कोई पता नहीं चला तो नारायण लाल ने ट्रैक्टर चोरी की प्राथमिकी आमेट थाने में दर्ज कराई। आमेट थाना अधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने ट्रैक्टर चोरी की जांच का जिम्मा एएसआई पूरन सिंह को सुपुर्द किया। एएसआई पूरण सिंह ने पुलिस टीम तैयार करते हुए कांस्टेबल हेमराज, कृष्ण कुमार करण सिंह की सहायता से मुखबिर की सूचना के आधार पर 9 जून 2020 को चीड़ खेड़ा थाना गंगापुर जिला भीलवाड़ा निवासी प्यार चंद पिता पन्ना लाल जाट के यहां पर उक्त ट्रैक्टर टैंकर मिलने की सूचना ज्ञात हुई। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची वह मौके से ट्रैक्टर टैंकर को बरामद किया तथा ट्रैक्टर टैंकर के आरोपी प्यार चंद पिता पन्ना लाल जाट उम्र 29 वर्ष निवासी चीड़ खेड़ा थाना गंगापुर ,उदयराम पिता चंपा लाल जाट उम्र 29 वर्ष निवासी झाडोल हाल सेला खेड़ा (नया खेड़ा) थाना रायपुर जिला भीलवाड़ा तथा श्रवण उर्फ भूरा पिता चंपा लाल जाट उम्र 25 वर्ष निवासी झाडोल हाल सैला खेड़ा (नया खेड़ा) थाना रायपुर भीलवाड़ा को गिरफ्तार करते हुए आमेट थाने ले आए। जहां पर 3 दिन की रिमांड अवधि पूरी होने पर थाना आमेट द्वारा शुक्रवार को सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह राठौड़ के समक्ष पेश किया जहां पर भादस की धारा 117/2020 धारा 379 के तहत तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News