आमेट
गोवल गांव वालों ने ही कर दी सेंटर में भोजन की व्यवस्था
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। तहसील की ग्राम पंचायत गोवल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संचालित कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव हेतु बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर पर रखे गए गांव के प्रवासीयो के भोजन की व्यवस्था, नाश्ता, चाय आदि का समस्त प्रबंध निःशुल्क रुप से ग्रामवासियो द्वारा 4 मई से निरंतर किया जा रहा है। ग्राम पंचायत गोवल के सरपंच श्री कैलाश कंवर व भामाशाह श्री नरेन्द्र सिंह चुंडावत ने पालीवाल वाणी को बताया की राजकीय माध्यमिक विद्यालय में संचालित कोविड-19 वैश्विक महामारी के बचाव हेतु बनाये गए क्वारंटाइन सेंटर में होने वाली असुविधा को देखते हुए ग्रामवासियों से निवेदन किया गया की वो इस समय सभी के लिए कुछ ऐसा कार्य करे जिससे इन प्रवासीयो को हो रही परेशानियों को दूर कर सके। सरपंच के निवेदन पर गांव के दानदाताओ व भामाशाह भगवत सिंह, परमेश्वर सिंह, हरी सिंह, मदन सिंह, पप्पु सिंह, महावीर सिंह, शैतान सिंह, मनोहर सिंह चुण्डावत, सुरेश लौहार, अजित सिंह, अंबालाल गूर्जर, नारायण आदि ग्रामीणों की आर्थिक मदद से स्वयंसेवक के रूप में भी भूमिका निभाते सभी प्रवासीयो के लिए दोनो समय का भोजन, नाश्ता, चाय व अन्य तरह के खाद्य सामग्री बनाकर खिला रहे है। इस तरह से ग्रामीणों द्वारा प्रवासियों की सेवा का यह कार्य बड़ा अनूठा व पुण्य है। जिसे पर उपखंड अधिकारी श्री सजंय कुमार गोरा ने स्वयं इस सेंटर पर जाकर मिलकर इन स्वयंसेवको के द्वारा किये जा रहे कार्यो की प्रशंसा करी। साथ ही उपखंड अधिकारी ने अन्य पंचायतो को भी इसी तर्ज पर कार्य करने के लिए आग्रह किया है। जिससे बाहर से आने वाले प्रवासियों को उचित सुविधा मिल सके।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!