आमेट
शिक्षक श्री राजु भोई ने दी बच्चो को सविंधान की जानकारी
Mubarik ajnabiआमेट : लीगल लिट्रेसी क्लब के तत्वाधान में नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 6 के बालक-बालिकाओ द्वारा संविधान दिवस मनाया गया. शिक्षक श्री राजु भोई ने बच्चो को राष्ट्रीय सवैधानिक दिवस और राष्ट्रीय कानून दिवस की विस्तृत जानकारी दी. तथा बताया कि भारतीय संविधान विश्व का सबसे लंबा लिखित संविधान हैं. इसमे देश के नागरिकों के मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों ,सरकार की भूमिका,प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, राज्यपाल और मुख्यमंत्री की शक्तियों की विस्तृत जानकारी दी गई.