आमेट

सैय्यद गुलाब शाह वली के दर पर नबी की रहमत बरस रही है...दिवाने आमेट के कह रहे है अली की खैरात बट रही है...

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
सैय्यद गुलाब शाह वली के दर पर नबी की रहमत बरस रही है...दिवाने आमेट के कह रहे है अली की खैरात बट रही है...
सैय्यद गुलाब शाह वली के दर पर नबी की रहमत बरस रही है...दिवाने आमेट के कह रहे है अली की खैरात बट रही है...

कुल की रस्म के साथ गुलाब शाह का दो दिवसीय उर्स का समापन-उर्स में उमडा जायरिनों का सैलाब...

आमेट। उपखण्ड मुख्यालय आमेट के चंद्रभागा नदी तट स्थित शंहनशाहें आमेट हजरत पीर सैय्यद शहीद गुलाब शाह र.अ. का 21 वां दो दिवसीय उर्स मुबारक कुल की फातिहा की रस्म के साथ संपन्न हुआ। दरगाह परिसर में सुबह 10.बजे से महफिल ए मिलाद के आगाज के बाद मुबंई से आये अंतराष्ट्रीय कव्वाल अनिस नवाब ने अपने सुफीयाना अंदाज में सैय्यद गुलाब शाह वली के दर पर नबी की रहमत बरस रही है...दिवाने आमेट के कह रहे है... की आज अली की खैरात बट रही है...आदि अनेक कलाम पैश करतें हुए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सबका ये ऐलान है,कि मेरा हिन्दुस्तान है,मेरा हिन्दुस्तान है.हिन्दुस्तान मेरी जान,मेरी जान हिन्दुस्तान, दुनिया की नजरों में कद घट जाएगा। देश मेरा क्या बट जाएगा, हिन्दू-मुस्लिम ऐसी कटार है जो भी बीच में आयेगा वह कट जाएगा आदि एक से बढकर एक देशभक्ति से ओतप्रोत कौमी एकता की कव्वाली पैशं कर लोगों में देश भक्ति का जज्बा भर दिया।

हवेली झोपडी सबका मुकद्दर फुट जाएगा गर दामने शराफत हाथ से छूट जाएगा

जोधपुर के राष्ट्रीय कव्वाल शोकत अंदाज एण्ड पाटीं ने अपने कलाम परदा एक से हे.खुदा को कमली वाले से परदा है...देखा है... नबी को देखा...खुदा ने ओर किसी को देखा नही...ऐसा करम देखा नही...ऐसी अदा देखी नही जो कुछ तु जो मिला...तेरे सिवा कुछ नही मिला...आंधियों ओर तुफानो में भी दीप मेरे नबी का जलेगा...रोज मेसरबी में तुम देख लेना... मेरे कमली वाले का सिक्का चलेगा। मन कवद गरीब नमाज हम तेरे दर पर पे जब भी सर अपना झुका देगे...निस्बत किसे कहते है... दुनिया को दिखा देगे। हवेली झोपडी सबका मुकद्दर फुट जाएगा गर दामने शराफत हाथ से छूट जाएगा। हिन्दल वली ख्वाजा गरीब नवाज...सैय्यद मीरा अली दातार... मेवाड के शंहशांह दिवाना सरकार...सैलानी सरकार...शहीद गुलाब शाह बाबा आदि कि शान में एक से बढकर एक कलाम पेश करने पर जायरिनो को सुब्बाहन अल्ला सुब्बाहन अल्ला के साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। कव्वाल पाटींयो द्रारा हजरत निजामुदीन ओलिया के मुरीदे खास हजरत अमीर खुसरो द्रारा लिखित कलाम आज रंग है री मां, रंग हेरी गुलाब शाह बाबा के अंगना रंग है... री पढा तो आशिके गुलाब शाह की मस्ती में झूमने लगे व कव्वालो को ईनाम देने की भारी हौड मच गई तथा जामा मस्जिद के पेश ईमाम मोहम्मद मुस्तकीम... मदीना मस्जिद मोहम्मद नसीम अख्तर, हाफिज नबाबुल हसन, हाजी मोलाना अब्दुर रज्जाक आदि आस पास ग्रामों के उपस्थित पैंश ईमामों ने अल्लाह त आला से हुजूरे सरकारे दो जहां स .अ.व.के सदके तुफैल.हजरत गौसे आजम र.अ.हजरत गरीब नवाज, हजरत गुलाब शाह र.अ.के वसीले से मुल्क में अमन चैन की दुआ की तो पूरी दरगाह परिसर में आमीन आमीन की सदाएं बुलंद हो गई। हर जायरीन के हाथ दुआ के लिये उठ गए ओर कुल की फातिहा के साथ ही कुल के छीटे लेने की होड लग गई।

paliwalwani

यह थे मेहमाने खुसुशी...

सूफी सैय्यद हुसैन साबरी, हजरत रमजान वारसी उदयपुर, सैय्यद अशरफ अली, सिराज बाबा करेडा, सूफी वली बाबा, हजरत रसीद बाबा कपासन, न्यायिक मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह राठौड, बार एसोशिएशन आमेट अध्यक्ष प्रदीपसिह राठौड, अधिवक्ता समुंद्र सिह, पहलादसिंह, धर्मेश शर्मा, मोहम्मद नूर, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग प्रदेशाध्यक्ष हाजी निजाम कुरैशी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष इकबाल खांन, पूर्व विधायक गणेशसिह परमार, नगरपालिका देवगढ चेयरमैन अंजना जोशी, आमेट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश पारिक, रत्नेश आमेटा, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जिलाध्यक्ष शराफत हुसैन फौजदार, मुस्लिम महासभा राष्ट्रीय सह सचिव जाफर खांन फौजदार, दरगाह कमेटी के सरपरस्त मुबारिक खांन पठान, दरगाह कमेटी अध्यक्ष फकरूद्दीन मंसुरी, हाजी अब्दुल वहीद रहमानी, अकरम शेख, जाकीर शाह, हाजी मुबारिक शाह, हाजी मुबारिक मंसुरी, खादीम चीनू मंसुरी, इब्राहिम मंसुरी, हाजी मिरू खांन मंसुरी, जहूर हुसैन शोरघर, हाजी काशम अली मंसुरी, हाफीज नबाबुल हसन, आजाद मंसुरी, मोहम्मद हुसैन शेख, बाबुलाल गर्ग, अमीर मोहम्मद शोरघर, आदि उपस्थित थे। कमेटी के सदस्यों ने साफा बांध माला पहना कर इस्तकबाल किया। मंच संचालन जाफर खांन फौजदार ने किया। इससे पूर्व सुबह मुस्लिम महासभा राजसमंद, सैलानी ग्रुप व हुसैनी कमेटी की ओर से गाजे बाजे एवं जुलूस के साथ चादर पैश की गई, जिसमे बडी संख्या में समाजजनो ने शिरकत की। उर्स मुबारक में नगर के अलावा सरदारगढ, देवगढ, राजसमंद, गंगापुर, आगरिया, मोखुन्दा, रायपुर, करेडा, केलवा आदि जिले से बडी संख्या में जायरिन पहुंचे। जायरिनों के लिए लंगर ग्रुप की ओर से लंगर की व्यवस्था की गई।

paliwalwani
पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News