आमेट

जल अंकेक्षण के तहत उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायतों का किया दौरा

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
जल अंकेक्षण के तहत उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायतों का किया दौरा
जल अंकेक्षण के तहत उपखंड अधिकारी ने ग्राम पंचायतों का किया दौरा

आमेट । जिला कलेक्टर राजसमंद श्री अरविंद कुमार पोसवाल के आदेशानुसार ग्रीष्म ऋतु में पेयजल संकट उत्पन्न न हो इसके लिए वाटर ऑडिट (जल अंकेशन) अभियान के तहत उपखंड अधिकारी डॉ नवनीत कुमार व तहसीलदार भागीरथ सिंह द्वारा तहसील के विभिन्न ग्राम पंचायतों का दौरा किया गया। उपखंड अधिकारी डॉ. नवनीत कुमार ने बताया कि 12 जून 2020 से सम्पूर्ण जिले में जिला कलेक्टर के आदेश पर ग्राम पंचायतों में जल अंकेशन अभियान के तहत शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरदारगढ़ के ग्राम पंचायत आगरिया में जल अंकेक्षण अभियान का आगाज करते हुए ग्राम पंचायत के राजस्व ग्रामों में जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों से जल सप्लाई वितरण संबंधित चर्चा की गई साथ ही गांवो में चालू, खराब, रिपेयरिंग योग्य हेड पंप की जानकारी प्राप्त की गई। ग्राम पंचायत के गांव में पेयजल स्त्रोत नलकूप, खुले हुए पंप हाउस, चालू या बंद होने की जानकारी भी ली गई। जल भंडारण जलाशयों का विवरण प्राप्त किया गया। जल भंडार हेतु बनाई गई टंकीयो की साफ सफाई के बारे में जानकारी ली गई। ग्राम पंचायत के किसी मोहल्ले, गली में पीने के पानी के साथ ही गंदा या बदबूदार पानी आने की शिकायत है या नहीं इसकी भी जानकारी ली जा रही है, साथ जिन मोहल्लों में पाइप लाइन बिछी हुई हैं। वहां पर पर्याप्त मात्रा में पानी की सप्लाई हो रही है या नहीं इसकी भी जानकारी ली गई। ग्रामीण क्षेत्रों में सोलर पम्प, डीएफयू पनघट, आर ओ के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। इस अभियान के तहत ग्राम पंचायत के सरपंच वार्ड पंच सचिव एवं पटवारी को पेयजल से संबंधित कार्यो व इनके निवारण हेतु अवगत कराया। सहायक अभियंता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग आमेट को भी इन समस्या के निस्तारण हेतु दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरदारगढ़ के सरपंच प्रवीण मेवाड़ा, उपसरपंच लक्ष्मण लाल माली, वार्ड पंच सावर सिंह डोडिया, सचिव अशोक सेठ, जलदाय विभाग के कैलाश चंद्र व ग्राम पंचायत आगरिया की सरपंच रुकमणी देवी भील, उपसरपंच हरिओम सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कन्हैयालाल सेन, पटवारी चतर सिंह, सचिव नंदलाल माली, ग्राम पंचायत सहायक सहायक, कार्मिको सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News