आमेट

आमेट में शहीद गुलाबशाह का दो दिवसीय उर्स 13 अक्टूबर से शुरू होगा

M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
आमेट में शहीद गुलाबशाह का दो दिवसीय उर्स 13 अक्टूबर से शुरू होगा
आमेट में शहीद गुलाबशाह का दो दिवसीय उर्स 13 अक्टूबर से शुरू होगा

न्यायिक एवं मुसिफ मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह राठौड ने उर्स के पोस्टर का किया विमोचन

आमेट। नगर के नदी दरवाजा स्थित हजरत पीर सैयद शहीद गुलाबशाह का दो दिवसीय 21 वां उर्स मुबारक 13 अक्टूबर 2019 रविवार से शुरु होगा। आशिक ए गुलाब शाह के जाफर खांन फोजदार ने पालीवाल वाणी को बताया की पीर सैय्यद शाहिद अली शाबरी, गादीनशीं हजरत मेहबूब अली देवगढ की जेरे सदारत, अहले सुन्नत वल जमाअत आमेट की सरपरस्ती एवं दरगाह कमेटी आमेट की जेरे निजामत में आयोजित होने वाले दो दिवसीय उर्स के तहत 13 अक्टूबर को सुबह दरगाह शरीफ पर कुरआन ख्वानी व परचम कुसाई तथा बाद नमाज जोहर चादर शरीफ का नये अंजुमन मदरसे से गाजे बाजे के साथ जुलूस के रूप में शुरु होकर शाम को बाबा के आस्ताने पर पहुंचेगा। जहां जायरिनो द्रारा चादर पैश की जाएगी तथा रात्रि को बाद नमाज ईशा महफिल व कव्वाली का आयोजन होगा। जिसमे अंतर्राष्ट्रीय कव्वाल अनीस नवाब मुंबई व मशहुर कव्वाल शौकत अंदाज एंड पार्टी जोधपुर अपने फनकार पैश करेगे।

उर्स कार्यक्रम के पोस्टर का हुआ विमोचन

शहीद गुलाब शाह के दो दिवसीय उर्स के कार्यक्रम को लेकर बुधवार दोपहर को शहीद गुलाब शाह की दरगाह परिसर में न्यायिक एवं मुसिंफ मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह राठौड व जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र पुरोहित, पूर्व नगर परिषद उपायुक्त जीएल गर्ग, मौलाना मुस्तकीम ने पोस्टर का विमोचन हुआ। इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़, कांग्रेस जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष व अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार, मुबारिक खान, कर सलाहकार सुरेश आचार्य, पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद सिंह चुण्डावत, समुन्दर सिंह चुण्डावत, अधिवक्ता मोहम्मद नूर शेख, प्रशांत पुरोहित सुन्नत वल जमात अध्यक्ष जाफर खान फौजदार, मदीना मस्जिद के सदर ईलाहीबक्ष कुरैशी, दरगाह कमेटी अध्यक्ष फकीर मौहम्मद मंसूरी, सुन्नत जमात कमेटी के पदाधिकारी अमीर मोहम्मद शोरघर, सलीम मंसूरी, समाजसेवी बाबूलाल गर्ग, हाजी मुबारिक शाह, मोहम्मद हुसैन शोरघर, मुस्लिम महासभा के तुफैल अहमद, लाला भाई मंसूरी, फिरोज मंसूरी, चीनू मंसूरी, असरार पठान, भगवत सिंह, जावेद फौजदार, सलीम हुसैन क़ाज़ी सहित बडी संख्या में समाजजन मौजूद थे। कार्यक्रक का संचालन शराफत हुसैन फौजदार ने किया। इससे पूर्व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापसिंह राठौड व वरिष्ठ अधिवक्ता गिरीश चंद्र पुरोहित ने उपस्थित अकिकतमंदो के साथ शहीद गुलाब शाह बाबा के आस्ताने पर चादर पैश कर देश में अमन चैन, खुशहाली एवं सभी समाज में आपसी सोहार्द व प्रेम भाव की दुआ मांगी। इस अवसर पर दरगाह कमेटी व आशिक ए गुलाब शाह सदस्यों ने आगन्तुक अतिथियों का पगडी पहना, उपरना ओढा कर स्वागत किया।

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News