आमेट
क्वारेंटाइन सेंटर मैं रह रहे प्रवासी ने पेड़ पौधों को पीला रहे पानी
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । समिपवर्ती ग्राम पंचायत घोसुण्डी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बाहर से आने वाले प्रवासियों ने क्वारेंटाइन सेंटर मैं पेड़ पौधों को पानी पिलाकर उन्हें हरा भरा कर एक अनोखी मिसाल कायम करने में जूटे हुए है। ग्राम पंचायत घोसुण्डी के सहायक सचिव पवन खटीक ने पालीवाल वाणी को बताया कि क्वारेंटाइन सेंटर में बाहर से आने वाले प्रवासी अपना 14 दिनों का समय बिताते हुए पर्यावरण के प्रति वह अपना प्रेम दर्शा रहे है तथा वह पेड़ पौधों को समय-समय पर पानी पीलाकर उन्हें हरा भरा कर रहे हैं। सुरेश जाट, जगदीश सेन, रमेश गुर्जर, लादू लाल रेगर ईशवर माली, श्रवण माली ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है। हमको शुद्ध हवा, एवं शुद्व वातावरण प्रदान करता है। हम को पर्यावरण का ध्यान रखना चाहिए। तथा प्रत्येक व्यक्ति को एक-एक पौधा अवश्य लगाकर उसकी देखभाल करनी चाहिए। इसीलिए हम क्वारेंटाइन सेंटर में सभी प्रवासी पेड़ पौधों को पानी पिलाकर बड़ा करने की एक अनूठी पहल कर रहे हैं। जिसमें विद्यालय के स्टाफ पीओ संतोष रेगर, पवन खटीक, आपदा दल के सिक्योरिटी गार्ड शिवलाल जाट, सोमेश्वरी मीणा, सोनिया चंदेरिया ने हमारा सहयोग किया है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...