आमेट
आमेट प्रवासीयो की जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अलग से स्थापित जांच डेस्क
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लॉक डाउन के बाद बाहर राज्यां से आ रहे प्रवासियों में कोरोना बीमारी संक्रमण की जांच हेतु रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में ही अलग से डेस्क की स्थापना कर प्रवासियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सुर्या ने बताया की लॉक डाउन के बाद बीते सप्ताह में एकाएक प्रवासियों की संख्या में बढ़ौतरी को देखते हुए रविवार को चिकित्सालय परिसर में ही अलग से एक डेस्क स्थापित कर इनके स्वास्थ्य की जांच की गई तथा जांच करवाने वाले लोगों के छाया व पानी की समुचित व्यवस्था की गई तथा इनको नगर सहित ग्राम पंचायतो में बनाये गये क्वारेंटन करते हुए सेंटरो में भेजा गया। डॉ सीपी सुर्या ने पालीवाल वाणी को बताया कि बीते एक सप्ताह में अधिक संख्या में प्रवासियों के आने से नगर में 5 और क्वारेंटन सेंटर खोले गए। जबकि पूर्व में अंबेडकर छात्रा वास्शारदे छात्रावास व तेरापंथ भवन को क्वारेंटन सेंटर के लिए खोला गया हैं। किन्तु बीते तीन दिनों में इन प्रवासियों की संख्या में बढौतरी के बाद नगर के महाविद्यालय, मॉडल स्कूल, विद्यानिकेतन स्कूल, मित्रमंडल माध्यमिक स्कूल व गांधी चेंबर को नए क्वारेंटन सेंटर के रूप में खोलकर प्रवासियों को क्वारेंटन किया जा रहा है। रविवार को नगर के सेंटरो में 610 प्रवासीयो सहित ग्राम पंचायतो सेंटरो में अभी तक 3342 प्रवासीयो को क्वारेंटन किया गया। वही इन सेंटरो से 239 प्रवासी को जिनके 14 दिन पूर्ण होने पर घर भेज दिया गया। वही 569 प्रवासीयो को होम क्वारेंटन में रखा गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!