आमेट

आमेट ब्लॉक स्तर पर 284 लोगों की कोरोना सैंपलिंग : दो कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट ब्लॉक स्तर पर 284 लोगों की कोरोना सैंपलिंग : दो कोविड केयर सेंटर की शुरुआत
आमेट ब्लॉक स्तर पर 284 लोगों की कोरोना सैंपलिंग : दो कोविड केयर सेंटर की शुरुआत

आमेट । तहसील स्तर पर स्वास्थ्य केंद्र आमेट के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सुर्या के निर्देशन में अब तक करीब 284 लोगो की कोरोना सैंपलिंग ली गई है। जिनमेंसे  219 लोगो की रिपोर्ट कोरोना में नेगेटिव आ चुकी हैं। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ सीपी सुर्या ने बताया की विगत दो महीनों में जिला अस्पताल आरके में 142 व ब्लॉक स्तर पर आमेट के सुनिल बाल निकेतन व मॉडल स्कूल में 142 लोगो को सैंपलिंग कर रिपोर्ट भेजी गई। साथ ही 2 कोविड केयर सेंटर की स्थापना भी ब्लॉक स्तर पर पहली बार आमेट में कई गई। जिसके एक सेंटर विवेकानंद मॉडल स्कूल को कोविड केयर सेंटर बना कर इसमे कोरोना पॉजिटिव मरीजो का इलाज किया जाएगा। साथ ही सुनील बाल निकेतन विद्यालय को भी कोविड सेंटर बनाया गया है। जिसमें संदिग्ध लोगो को रखकर उनकी कोरोना सेंपलिंग की जा रही है। इन सेंटरो से ली गई कोरोना सैंपलिंग में से 219 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। साथ ही ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों के 21 लोगो में कोरोना पॉजिटिव के लक्षण मिले जिनका इलाज स्थानीय मॉडल स्कूल के कोरोना केयर सेंटर में चल रहा है। इनमे से 6 लोग ठीक होकर अपने घर गांव पहुँच चुके है। चार दिन पूर्व भेजी गई 44 लोगो की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। इन 44 लोगो को स्थानीय सुनील बाल निकेतन विद्यालय में आइसोलेट किया गया है। जब तक इनकी रिपोर्ट की जाँच नहीँ आ जाती वे फिलहाल यही चिकित्सको की देखभाल में रहेंगे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News