आमेट

कांग्रेस ने की पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार करने की मांग

M. Ajnabee-Kishan Paliwal
कांग्रेस ने की पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार करने की मांग
कांग्रेस ने की पत्रकार अमीश देवगन को गिरफ्तार करने की मांग

● विश्व प्रख्यात सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का मामला

आमेट। विश्व विख्यात सूफी संत हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का उपयोग करने के आरोप में जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यवाहक अध्यक्ष अधिवक्ता शराफत हुसैन फोजदार ने आमेट एसडीएम डॉ. नवनित कुमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखा एक ज्ञापन देकर राष्ट्रीय न्यूज चैनल 18 के एंकर अमीश देवगन पर रासुका के तहत कार्यवाही करते हुए उसे गिरफ्तार करने की मांग की। अध्यक्ष ने ज्ञापन मे बताया कि राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन द्वारा दिनांक 16 जून 2020 को आर पार लाइव डिबेट शो के दौरान इस देश और विदेशो में बसने वाले करोड़ों हिंदू-मुस्लिम आदि धर्म के मानने वालों की आस्था के प्रतीक हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती उर्फ गरीब नवाज अलैहिर्रहमा के विरुद्ध न्यूज़ 18 के एंकर अमीश देवगन द्वारा आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था के साथ खिलवाड़ किया है। जिसकी कड़ी निंदा और भर्त्सना करते हुए इस पत्रकार और चैनल के मालिक को तत्काल गिरफ्तार कर उक्त चैनल के राजस्थान में प्रसारण को प्रतिबंधित करते हुए। इन्हें रासुका के तहत निरुद्ध करने की मांग की गई ताकि भविष्य में कोई भी अन्य व्यक्ति किसी भी साधु, संत, फकीर, सूफी आदि धार्मिक गुरुओ और आस्था के प्रतीकों के संबंध में किसी प्रकार से भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला कृत्य न करें, साथ ही राज्य के जिन थाना क्षेत्रों में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, उनके अनुसंधान अधिकारियों को त्वरित अनुसंधान के निर्देश प्रदान करने की भी मांग की गई। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यवाहक चेयरमैन सहित एडवोकेट एम एन शेख, अमीर मोहम्मद शोरघर, गौस मोहम्मद छीपा, ताहीर अली शोरघर आदि मौजूद रहे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News