आमेट

कांग्रेस चारों खाने चित : कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने फिर लहराया जीत का परचम

M. Ajnabee, Kishan paliwal
कांग्रेस चारों खाने चित : कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने फिर लहराया जीत का परचम
कांग्रेस चारों खाने चित : कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भाजपा ने फिर लहराया जीत का परचम

M. Ajnabee, Kishan paliwal

विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ की शानदार जीत पर पाटीं कार्यकर्ताओ ने आमेट क्षेत्र में जगह-जगह आतिशबाज़ी कर खुशियां मनाई

निर्दलिय प्रत्याशी निरज सिंह राणावत सहित शेष निर्दलीय प्रत्याशी ज़मानत भी नहीं  बचा पाये

आमेट :

क़रीब एक सप्ताह पूर्व राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के मद्देनजर रविवार को हुई मतगणना के दौरान कुंभलगढ़-आमेट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस पार्टी के युवा प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह परमार को पराजित कर लगातार तीसरी बार शानदार रिकार्ड तोड जीत दर्ज करने पर पाटीं कार्यकर्ताओ,पदाधिकारीयों ने आमेट क्षेत्र में जगह-जगह आतिशबाज़ी कर खुशी का जश्न मनाया । वहीं निर्दलिय प्रत्याशी निरज सिंह राणावत की ज़मानत तक जब्त हो गई।

प्राप्त जानकारी अनुसार राज्य में 25 नवम्बर 2023 को विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए थे।  जिनमें कुंभलगढ़-आमेट विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 226422 मेसे 155166 मतदाताओं  ( 68.53प्रतिशत )ने मतदान किया था।जिनकी मतगणना रविवार को हुई। मतगणना के पश्चात घोषित हुए परिणाम में भाजपा प्रत्याशी विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी योगेन्द्र सिंह परमार को 22062 मतों से पराजित कर कुंभलगढ़ विधानसभा में अपनी जीत का परचम लहराया।

राठौड़ की जीत की खबर सुनते ही आमेट क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। पाटीं कार्यकर्ताओ, पदाधिकारीयों एवं शुभचिंतकों ने नगर के रेलवे स्टेशन,बस स्टैण्ड, लक्ष्मी बाजार, गांधी चौक, गणेश चौक, होलीस्थान, बड़ी पोल, रामचौक, मारू दरवाजा बाहर आदि स्थानों पर जमकर आतिशबाजी एवं कुंभलगढ़-का एक ही सिंह, सुरेन्द्र सिंह - सुरेंद्र सिंह, चप्पा-चप्पा भाजपा के नारों के साथ खुशियां मनाई।

नगर के अलावा, ग्रामीण क्षेत्र आगरिया, सेलागुडा,आईडाणा, सियाणा, जेतपुरा, सरदारगढ, जोर, ओलनाखेडा, जिलोला, राछेटी आदि अनेक ग्रामों में भी कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थानों पर पटाखे फोड़े मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। वही सेवा के नाम चुनावी मैदान में उतरे निर्दलीय प्रत्याशी नीरज सिंह राणावत की ज़मानत तक जब्त हो जाना नगर व देहात क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News