आमेट
AMET UPDATE : वेक्सीनेशन लगाने लोगो की लगी लंबी कतारे,,एक दिन में 880 टीके लगाए
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट. आमेट ब्लॉक में बुधवार से फिर से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत नगर के आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित ब्लॉक के जिलोला,आगरिया तथा गलवा के उप स्वास्थ्य केंद्रो पर टीकाकरण हुआ. जहां पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई. राज्य सरकार के निर्देशानुसार 45 प्लस व 18 प्लस वर्ष के लोगो के टीकाकरण का क्रम बुधवार को फिर से शुरू किया गया. जिनमे आमेट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 220 टीके लगाए गए साथ ही गलवा, जिलोला, आगरिया उप स्वास्थ्य केंद्रो पर भी इतने ही लोगों के टीके लगाए गए. बुधवार को कुल 880 लोगों के टीकाकरण किया गया. सामुदायिक स्वास्थ् केंद्र पर चिकित्सा कर्मी सुमन जाटव व सरिता कुमारी, जिलोला उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ. वीरेंद्र कुमार, गलवा उप स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ आदित्य आचार्य तथा आगरिया में डॉक्टर सोनू चौधरी के दिशा निर्देशन नसिंगकर्मीयो ने लोगों के टीकाकरण करवाया गया. यह जानकारी ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सीपी सूर्या ने पालीवाल वाणी के प्रतिनिध एम. मुबारिक को दी.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️