आमेट

Amet update : हिन्दू संगठनों ने दिया SDM को ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet update : हिन्दू संगठनों ने दिया SDM को ज्ञापन
Amet update : हिन्दू संगठनों ने दिया SDM को ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. विश्व हिन्दु परिषद, मातृ शक्ति व दुर्गा वाहिनी की बहने व बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में ईस्लामिक आतंकवाद द्वारा जम्मू कश्मीर में धार्मिक यात्रियों पर हुए हमले व अजमेर में लव जेहाद जैसे इस्लामिक जेहादी गतिविधियों में लिप्त प्रतिबन्धित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों पर कार्यवाही व लव जेहाद पर कानून बनाने को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को एक ज्ञापन दिया गया.

इससे पूर्व बजरंग दल,विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी की बहीनो नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकाली. रैली में इस्लामी लव जिहाद का पुतला लेकर इस्लामीक लव जिहाद के खिलाफ नारे लगाते हुए चल रहे थे. मुख्य बस स्टैंड पर इस्लामी आतंकवाद रूपी पुतले का दहन किया गया. तत्पश्चात उपखंड अधिकारी रक्षा पारीक को ज्ञापन दिया गया.

उसमें बताया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णों देवी कटरा से शिव खोडी जाते समय 9 जून 2024 को हिन्दू श्र‌द्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया. जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गए. संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है. इस क्रूरतम दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है और तीव्र आक्रोश में है.

जम्भू कश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है. धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है, लेकिन लगता है. उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है. हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं. इन सब के पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है.

देश की नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है. बजरंग दल इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हुए आपसे निवेदन करता है. इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाने का केंद्र सरकार को निर्देश दें.

इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित इलाज हो... ऐसा केन्द्र सरकार से सुनिश्चित कराने का आग्रह करें साथ ही दुर्गा वाहिनी की कार्यकर्ताओं ने भी महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. उसमें बताया कि 1992, अजमेर ब्लैकमेल काण्ड की तर्ज पर अजमेर में पुनः 2024 ब्लेकमेल कांड में लव जेहाद, धर्मातरण जैसे इस्लामिक जेहादी गतिविधियों में लिप्त आतंकवादी प्रतिबन्धित संगठनों से जुड़े व्यक्तियों द्वारा बालिकाओं से षड्यंत्र पूर्वक दोस्ती करके उनके फोटो वीडीयों बनाकर ब्लैकमेल कर उनका देह शोषण करके लाखों रूपये ऐंठने की घटना सामने आई है.

पडौसी राज्यों सहित संपूर्ण राजस्थान में इस प्रकार की घटनाओं का संचालन अजमेर से हो रहा है. आतंकी संगठन सिमी के अवतार प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पी.एफ.आई.में सक्रिय भूमिका में काम करनें वाले व्यक्ति अब पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी में कार्य करते हुए ऐसी गैर-संवैधानिक गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं और अपराधिक प्रवृति के जेहादियों को संरक्षण प्रदान कर रहे हैं. स्थिति इतनी भयानक है कि कई दिनों से अभी भी प्रतिदिन लव जिहाद,लैंड-जिहाद व धर्मातरण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. हम इन दर्दनाक घटनाओ की घोर निंदा एवं विरोध कर मांग करते हैं कि अन्य भाजपा शासित राज्यों की भांति राजस्थान में भी शीघ्रतिशीघ्र लव जेहाद, लैंड-जेहाद व धर्मातरण पर कानून बनाया जाये.

सभी दोषियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज करके पीड़ितों को शीघ्र न्याय दिया जाए. प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पी.एफ.आई.में सक्रिय भुमिका में काम करनें वाले व्यक्ति अब पाकिस्तानी संगठन दावत-ए-इस्लामी में कार्य कर रहे हैं. इन पर कठोरतम कार्रवाई की जाये. एंटी मजनू स्कवार्ड का गठन कर बालिकाओं की पुख्ता सुरक्षा की जावे.

सेवन वन्डर्स के ठेकेदार की भूमिका,अवैध फोटोग्राफर, वीडियोग्राफर वहां ई-रिक्शाधारी वेन्डर्स व समाज कंटकों के जमावड़े पर सख्त कार्यवाही हो. अवैध रूप से होटलों, रेस्टोरेंटों, थड़ियों, हुक्काबारों में हो रहे, नशे व देह शोषण करने कराने में सहयोगियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो. चौपाटी, नोसर घाटी, लीला सेवड़ी के सरकारी जमीन पर बने अवैध अड्डे ध्वस्त किये जाये.

जिम, स्वीमिंग पुल पर लव जेहाद रोकै, कैमरे लगवाये. बालिका वि‌द्यालय, महावि‌द्यालय, कोचिंग सेन्टरों पर सुरक्षा व्यवस्था हो, उनके बाहर खड़े मजनुओं की गिरफ्तारी हो. एक थाना क्षेत्र में दुसरे थाना क्षेत्रों की टीमों द्वारा ओचक निरीक्षण होटल, रेस्टोरेंट, जीम,बार आदि की करवाये. एस.आई.टी.द्वारा प्रकरण की गम्भीरता अनुसार विस्तृत, निष्पक्ष जांच कर सभी दोषीयों की गिरफ्तारी हो. इस दौरान राकेश हींगड, विक्रम सिंह चौहान, मदनलाल, देवीलाल, दीपक, रतन सिंह, देवीलाल, सिया माहेश्वरी, सरिता शर्मा, दिनेश, सुथार, प्रेमलाल कीर, नारायण लाल खटीक, गणेश भोई, रमेशचंद्र शर्मा  सहित कई  कार्यकर्ता उपस्थित है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Trending News