आमेट
Amet update : पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री एवं विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ को मातृशोक
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट.
आमेट कुंभलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की माताश्री पारस कंवर उम्र 90 वर्ष का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो जाने से आमेट कुंभलगढ़ क्षैत्र में शोक की लहर छा गई.
प्राप्त जानकारी अनुसार विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ की माताश्री पारस कंवर के आकस्मिक निधन के समाचार सुनते ही ग्राम आगरिया व आमेट कुंभलगढ़ क्षैत्र सहित जिलेभर में शोक की लहर छा गई. दिवंगत आत्मा के अंतिम संस्कार के हेतु बुधवार सुबह 9 बजे शव यात्रा निवास स्थान आगरिया से रवाना होगी.
आत्मीय श्रद्वाजंलि : पालीवाल वाणी परिवार एवं आमेटवासियों की से ओर दिवंगत आत्मा की चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की हैं.
M. Ajnabee, Kishan paliwal