आमेट
आमेट हलचल : जैन युवा ग्रुप द्रारा विशाल रक्तदान शिविर 26 जनवरी को
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । जैन युवा ग्रुप आमेट द्वारा 26 जनवरी मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर संयोजक मुकेश चपलोत ने पालीवाल वाणी को बताया की शिविर में अधिक से अधिक रक्त संग्रहण हेतु सभी सदस्यों को विभिन कमेठी बनाकर जिमेदारी सौंपी गई। शिविर प्रायोजक ब्रह्मलीन शंकरलाल जी डांगी की पुण्य स्मृति में डांगी परिवार है। बैठक में ग्रुप अध्यक्ष संजय बोहरा, मंत्री राजेश पितलिया एवं मुकेश चपलोत, सुनील गांधी, दीपक कोठारी, ललित छाजेड़, संतोष भंडारी, ज्ञान बाठिया, विनोद चौरडिया विनोद बापना, मनीष ढिलिवाल, प्रवीण ओस्तवाल, राकेश हिरण, महावीर हिरण आदि सदस्य उपस्थित रहे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406