आमेट
आमेट परिक्रमा : विद्यालय खुलने से बालको में दिखा उत्साह
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट । कोरोना काल मे बंद पड़े विद्यालय आज खुलने से विद्यार्थियों व अभिभावकों की खुशी का ठीकाना ना रहा, तो कोई उदास भी दिखा। नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों ने प्रथम दिन आने पर कोरोना-19 गाइड लाइन और सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए मास्क पहनकर विद्यालय परिसर में प्रवेश किया। संस्था प्रधान मीनाक्षी शर्मा ने सभी को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए पुनः अपनी शिक्षा पर ध्यान देने के प्रति प्रेरित किया व शिक्षको में भी उत्साह झलक उठा। इस बीच शिक्षक लोकेश आमेटा, राजू भोई, नरेंद्र सेन, सिराज बानू, पूरण दमामी, लक्ष्य शर्मा उपस्थित रहे। उक्त जानकारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406