आमेट

Amet News : गोविन्दपुरा के ग्रामीणों ने राजसमंद जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : गोविन्दपुरा के ग्रामीणों ने राजसमंद जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
Amet News : गोविन्दपुरा के ग्रामीणों ने राजसमंद जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

भादला को ग्राम पंचायत बनाने की मांग

मांग नहीं माननें पर दी आन्दोलन की चेतावनी

आमेट. समिपवर्ती ग्राम भादला को ग्राम पंचायत बनाने को लेकर ग्राम गोविन्दपुरा के ग्रामीणों ने बुधवार को राजसमंद जिला कलेक्टर को एक ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में बताया कि ग्राम गोविन्दपुरा तहसील आमेट जिला राजसमन्द वर्तमान में ग्राम पंचायत जिलोला के अन्तर्गत आता है। तथा हमारे गांव से जिलोला की दूरी 6 कि.मी.दूर है। इसलिये हम ग्रामवासी गोविन्दपुरा को जिलोला आने- जाने में काफी असुविधा होती हैं।

इसलिये हम सभी ग्रामवासी गोविन्दपुरा की आप से प्रार्थना है। कि हमारे गांव को ग्राम भादला में मिलाकर ग्राम भादला को ग्राम पंचायत बनाई जायें। ताकि हम ग्रामवासी गोविन्दपुरा वासीयों को काफी सुविधा होगी। तथा वर्तमान स्थिति में ग्राम भादला ग्राम पंचायत बनाने योग्य है। इसलिये हमारे ग्राम गोविन्दपुरा मिलकर ग्राम भादला को नवीन ग्राम पंचायत बनाये।

 ग्राम भादला की जनसंख्या वर्तमान में ग्राम पंचायत बनाने लायक है। तथा ग्राम भादला में आज भी 12 वीं तक विद्यालय है। तथा उपस्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। तथा ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिये ग्राम भादला में सरकारी बिलानाम भूमि जो गांव के पास ही खाली पड़ी हुई है। जो ग्राम पंचायत भवन बनाने के लिये पर्याप्त है। अभी हम ग्रामवासीयों को ज्ञात हुआ है।

ग्राम भादला व भीलमगरा गांव को मिलाकर ग्राम भीलमगरा को ग्राम पंचायत बनाई जा रही है। बल्कि ग्राम भादला से ग्राम भीलमगरा की आबादी काफी कम है। तथा ग्राम भीलमगरा में किसी भी प्रकार की सुविधा नहीं है तथा ग्राम भादला से भीलमगरा की दूरी 3 कि.मी. है। तथा हमारे गांव गोविन्दपुरा से जिलोला की दूरी 6 किमी. दूर है।

इसलिये हमारे ग्राम गोविन्दपुरा को ग्राम भादला में मिलाकर ग्राम भादला को ग्राम पंचायत बनाया जायें। यदि ग्राम भादला को ग्राम भीलमगरा में मिलाकर ग्राम भीलमगरा को ग्राम पंचायत बनाई गई। तो हम समन्त्त ग्रामवासी गोविन्दपुरा व भांदला आन्दोलन करेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी आप प्रशासन की होगी।

इस अवसर पर सरपंच रामलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच भीमराज बैरवा,अनिल बैरवा,प्रकाश चन्द्र,स्वणॅलाल रतनलाल, भगवान लाल, खेमराज, सुखलाल बैरवा,सुनिल कुमार,राकेश,रामेश्वर लाल आदि बड़ी संख्या में भादला व गोविन्दपुरा के ग्रामीण उपस्थित थे।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News