आमेट
Amet News : ढेलाणा के ग्रामीणों ने अवैध बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनें की मांग की
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. समीपवर्ती ग्राम ढेलाणा के ग्रामीणों ने खनिज विभाग कार्यालय में अधिकारी को ज्ञापन देकर अवैध रूप से बजरी दौहन करने वाले खनिज माफियाओं के खिलाफ उचित कार्रवाई करनें की मांग की.
ज्ञापन में बताया कि चन्द्रभागा नदी से लगातार अवैध रूप से बजरी का खनन कार्य किया जा रहा है. जिससे गांव मे काफी रोष व्याप्त है. बजरी का लगातार अवैध खनन करने से नदी के आसपास के कुंए ढहने की स्थिति में आ चुके है. बजरी माफिया द्वारा खेतो की दिवारो के पास से कुंओ के पास बजरी माफिया द्वारा बजरी खोद दी गई है.
जिससे किसानो के कुए ढहने की स्थिति मे आ चुके है. अवैध बजरी खनन से नदी मे खडे हरे वृक्ष भी गिर रहे है एवं हरीयाली समाप्त हो रही है तथा नदी के अन्दर खेतो मे आने जाने के रास्तो को भी बजरी माफिया द्वारा खोद दिया है. जिससे खेतो पर जाने का एवं साधन लाने ले जाने का रास्ता भी बन्द हो गया है.
बताया गया कि ग्रामवासीयो द्वारा इस सम्बन्ध मे प्रशासन, पुलिस एवं खनिज विभाग को कई बार प्रार्थना पत्र दिये गये परन्तु बजरी माफिया के विरूद्ध कोई कार्यवाही नही हुई है. जिससे बजरी माफिया के हौसले बुलन्द है. हम गांव वालो द्वारा अवैध खनन करने वाले लोगो को रोकने पर उल्टा यह लोग गांव वालो को जान से मारने तक की धमकीया देते है. एवं कहते है कि तुम हमारी कितनी भी शिकायत कर लो हमारी सभी ऑफिसो एवं पुलिस से सेटींग है.
हमारा कोई कुछ नही कर सकता है. हम हमारी मर्जी होगी वहां से बजरी खनन करते रहेगे. यह कि बजरी माफिया से गांव मे रोष का माहोल है तथा गांव मे कभी भी शांति भंग हो सकती है. इसलिए बजरी माफिया द्वारा किये जा रहे अवैध खनन को रोका जाना आवश्यक है.
बताया गया कि गांव ढेलाणा एवं आसपास मे चन्द्रभागा नदी मे किये जा रहे, अवैध बजरी खनन को तुरन्त पूर्ण रूप से रोका जावे एवं बजरी माफिया के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जावे अन्यथा हम गांव वालो को मजबुर होकर उग्र आन्दोलन करना पडेगा. जिसकी समस्त जिम्मेदारी, पुलिस एवं प्रशासन की रहेगी.
इस मामले को लेकर खनिज विभाग खनिज अभियन्ता गोपाल बच्छ ने बताया कि अवैध बजरी खनन के मामले के बारे में ढेलाणा ग्रामवासियों का प्रार्थना पत्र आया है. इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए अवैध बजरी करने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर मोहनलाल कुमावत, चुन्नीलाल, मोहनलाल, बद्रीलाल, नरेश कुमार, माधवलाल, खेमराज, बाबूलाल, लख्मीचंद, लालूराम, रतनलाल, धर्मचन्द, सुरज कुमावत, बंशीलाल, हंसराज,आशाराम, शंकरलाल, मादुलाल, हीरालाल, चम्पालाल, शंकरदास, परसराम सहीत कई ग्रामीण मौजुद थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal